img-fluid

बॉर्डर पर तैनात सैनिकों के लिए भेजी गईं 3 लाख राखियां, अगले साल के लिए रखा गया ये लक्ष्य

July 19, 2025

Nagpur,

नागपुर। बॉर्डर पर तैनात फौजियों (Soldiers deployed at the border) के लिए नागपुर (Nagpur) से 3 लाख राखियां प्रहर समाज जागृति संस्था के संलग्न विद्यार्थियों ने भेजी हैं, पिछले 31 वर्षों से प्रहार समाज जागृति संस्था देश की निस्वार्थ रक्षा करने वाले भारत के बहादुर सैनिकों के लिए राखी भेजती आ रही है, पिछले वर्ष इन विद्यार्थियों ने ढाई लाख राखी भेजी थीं, जिसमें इस वर्ष 50,000 का इजाफा करते हुए, इस वर्ष सैनिकों के लिए 3 लाख राखियां भेजी गईं। नागपुर में आयोजित कार्यक्रम में आर्मी पोस्टल सर्विस की कर्नल लवलीना को ये 3 लाख राखियां सौपीं गईं।

प्रहर समाज जागृति संस्था की छात्राओं ने मुख्य अतिथि कर्नल लवलीना सहित आर्मी पोस्टल सर्विस के जवानों को राखी बांधी। इस आयोजन में नागपुर के 30 से अधिक शिक्षण संस्थाओं ने उनकी संस्थाओं द्वारा बनाई गई राखियां भी फौजियों के लिए सौंपी। यह राखियां दूर दराज क्षेत्रों में जहां पर सैनिक विषम परिस्थितियों में अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं, वहां पर भेजी जाएंगी। उनको यह राखियां अहसास दिलाएंगी कि वह अकेले नहीं हैं, पूरा देश उनके पीछे है, पूरा देश उनका परिवार है।


इस दौरान कर्नल लवलीना ने कहा कि इस संस्था द्वारा गत वर्ष की तुलना में 50,000 अधिक राखियां भेजी जा रही हैं। यह राखियां सैनिकों को देश की रक्षा करने के लिए प्रेरित करती हैं। यह राखी हमारे देश की रक्षा करने का दायित्व प्रदान करती है। उन्होंने आगे कहा कि राखियां फौजियों तक पहुंचाने का दायित्व उन्हें दिया गया है, वह अच्छे तरीके से फौजियों तक यह राखियां, राखी से पहले पहुंचा देंगीं।

प्रहर समाज जागृति संस्था की सचिव रिटायर्ड फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवाली देशपांडे ने बताया कि 3 लाख राखियों के साथ-साथ प्रहर के विद्यार्थियों ने देश के जवानों के लिए कुछ संदेश भी भेजे हैं। कई बार सैनिकों को छुट्टी नहीं मिलती और वह रक्षाबंधन पर घर जाकर अपने परिवार के साथ राखी नहीं बंधवा पाते, इसलिए यह राखियां संस्था के बच्चे भेजते हैं। संस्थान का लक्ष्य है कि अगले वर्ष तीन लाख की संख्या को बढ़ाकर 4 लाख राखियां किया जाए।

Share:

  • मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर हंगामा, कांवड़ियों ने CRPF जवान को पीटा, गिराकर मारे लात-घूंसे

    Sat Jul 19 , 2025
    मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मिर्जापुर रेलवे स्टेशन (Mirzapur Railway Station) पर शनिवार को उस समय हंगामा मच गया जब कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) पर निकले कुछ युवकों ने एक CRPF जवान को बेरहमी से पीट दिया. घटना उस वक्त हुई जब जवान ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस पकड़ने के लिए टिकट ले रहा था. इसी दौरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved