
बरेली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़की (Girl) को एक हैंडसम लड़के (Boys) की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. दोनों में जान पहचान हुई तो बातें शुरू हो गई. बातें धीरे-धीरे प्यार (Love) में बदल गई. प्यार भी ऐसा की साथ जीने मरने की कसमें खा ली, शादी के वायदे कर दिए और एक साथ जीवन गुजारने के सपने भी देख लिए. आखिरकार सात फेरे भी ले लिए. फिर कुछ ऐसा पता चला, जिससे महिला को थाने जाना पड़ गया. जब पूरा मामला पुलिस ने सुना तो उनके होश उड़ गए.
मामला बरेली के थाना बहेड़ी क्षेत्र के मंडनपुर शुमाली गांव का है. एक मुस्लिम युवक ने अपनी पहचान बदलकर इंस्टाग्राम पर आईडी बनाई. उसने हिंदू लड़की को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. राजवीर नाम देखकर युवती ने दोस्ती कर ली. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. फिर एक दूसरे के करीब आ गए. दोनों के बीच प्यार परवान पर चढ़ने लगा और शादी कर ली.
शादी के बाद जब लड़की गर्भवती हुई, तो उसका जबरन अबॉर्शन करा दिया. इसके बाद युवती को जब सच पता चला कि राजवीर असल में बख्तावर नाम का मुस्लिम युवक है तो उसके होश उड़ गए. सच्चाई सामने आने के बाद लड़की कोलकाता से बरेली पहुंची, जहां वह युवक को ढूंढते हुए थाना बहेड़ी के मंडनपुर शुमाली गांव तक पहुंच गई. लड़की ने आरोप लगाया कि बख्तावर ने उसे घर में बंदी बनाकर रखा और धमकियां दीं.
किसी तरह लड़की वहां से निकलकर थाने पहुंची और पूरी आपबीती पुलिस को सुनाई. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तत्काल मामला दर्ज किया और उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया है. हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया है कि इस मामले में बख्तावर अकेला नहीं, बल्कि जलालुद्दीन के गिरोह का हाथ भी हो सकता है. पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं यह कोई सुनियोजित धर्मांतरण की साजिश तो नहीं है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved