img-fluid

“इंदौर की छवि से खिलवाड़ नहीं चलेगा”, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने दी फेक न्यूज फैलाने वालों को चेतावनी

July 26, 2025

इंदौर। महापौर (Mayor) पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargava) ने फेक न्यूज (Fake News) और भ्रामक पोस्ट (Misleading Post) के ज़रिए इंदौर (Indore) की छवि को धूमिल करने वालों को दो-टूक चेतावनी दी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो लोग दूसरे शहरों की घटनाओं, वीडियो या फोटो को इंदौर की बताकर सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं, वे इंदौर के साथ विश्वासघात कर रहे हैं और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

महापौर ने कहा कि इंदौर के जागरूक नागरिकों का धन्यवाद, जो सही मुद्दों को नगर निगम तक पहुंचाते हैं, लेकिन कुछ लोग महज लाइक्स और व्यूज़ के लिए फर्जी और गुमराह करने वाली पोस्ट डालकर शहर की प्रतिष्ठा को चोट पहुंचा रहे हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि हाल ही में खजराना ब्रिज की आड़ में दूसरे शहर के वीडियो को इंदौर का बताकर भ्रम फैलाया गया,साथ ही फेंक के माध्यम से किसी ओर शहर के गड्ढे में ऑटो पलटने की घटना को इंदौर का बता आकर पोस्ट किया जिसकी शिकायत पुलिस को करने के निर्देश दे दिए गए हैं।


“इंदौर की पहचान उसकी स्वच्छता, अनुशासन और सकारात्मकता से है। कोई भी व्यक्ति अगर सोशल मीडिया पर जानबूझकर फेक वीडियो या झूठी जानकारी डालकर शहर की छवि बिगाड़ने की कोशिश करेगा, तो उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। “ -महापौर पुष्यमित्र भार्गव

इसके लिए नगर निगम की सोशल मीडिया निगरानी टीम अब ऐसे कंटेंट पर नज़र रखेगी, और यदि कोई पोस्ट संदिग्ध पाई गई, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ तुरंत एफआईआर की जाएगी। इंदौरवासियों से अपील है कि सोशल मीडिया पर किसी भी वीडियो या फोटो को साझा करने से पहले उसकी सच्चाई जरूर जांच लें। भ्रामक जानकारी फैलाना अपराध है और इससे आपके शहर की छवि पर आंच आती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

Share:

  • पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर दी पति की सुपारी, मौत के बाद कैमरे के सामने फूट-फूटकर रोई

    Sat Jul 26 , 2025
    बेंगलुरु। कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) में एक महिला (Women) ने अपने प्रेमी (Lover) के साथ मिलकर पति (Husband) की सुपारी दी। सुपारी लेने वाले हत्यारों ने पति को मार दिया तो कैमरे के सामने आकर खूब रोई। पत्नी ने कहा कि उसके पति ने कई सारे लोगों से कर्ज ले लिया था। कर्ज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved