ग्वालियर । मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में 20 वर्षीय छात्रा के साथ उसके ही नाना के घर में किराए पर रहने वाले लड़के द्वारा दुष्कर्म (Rape) करने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पहली बार जब छात्रा के साथ दुष्कर्म हुआ तो वह नाबालिग थी। इसके बाद मां-पिता की हत्या करने और वीडियो वायरल कर समाज में बदनाम करने की धमकी देकर आरोपी लगातार ढाई साल तक बलात्कार करता रहा।
ग्वालियर के महाराजपुरा थाना पहुंची छात्रा सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही है।उसने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से मुरैना जिले की रहने वाली है। यहां वह अपनी मां व भाई बहनों के साथ शताब्दीपुरम में रहती है। इससे पहले अपने नाना के घर रहती थी। इस घर में मेहगांव (भिंड) निवासी करू उर्फ कमल किशोर चौधरी किराए से रहता था, इसलिए उससे जान पहचान थी।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पहली घटना के बाद जब वह खामोश रही तो आरोपी ने उसका फायदा उठाया। जब भी वह घर पर अकेली होती आरोपी आ धमकता और उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता। विरोध करने पर कहता था कि उसने उसका वीडियो बना रखा है यदि कोई भी शिकायत की तो वह वीडियो वायरल कर बदनाम कर देगा। समाज में बदनामी होने पर तेरे परिवार वाले खुद ही मर जाएंगे।
दो दिन पहले पीड़िता ने डरते हुए पूरी बात अपनी मां को बताई। मां ने उसे समझाया और विश्वास दिलाया कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। सबलगढ़ से पिता के आने पर उनको पूरी बात बताई गई। इसके बाद रविवार रात को महाराजपुरा थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की है। देर रात पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
महाराजपुरा थाना पुलिस का कहना है कि 20 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म हुआ है। छात्रा का आरोप है कि आरोपी 1 जनवरी 2023 से उसके साथ कई बार दुष्कर्म कर चुका है। वह परिजन की हत्या की धमकी और वीडियो वायरल करने की बात कहकर उसके साथ गलत कर रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved