img-fluid

इंदौर में पिता ने की अपने बेटे की हत्या, प्रॉपर्टी विवाद मे उतारा मौत के घाट

August 05, 2025

इंदौर। इंदौर (Indore) में बेटे ने जब अपने पिता से चाकू की नोक पर मकान का हिस्सा मांगा तो दोनों में जमकर विवाद हुआ। विवाद में कपड़े धोने की मोगरी से वार कर पिता ने बेटे को मौत के घाट उतर दिया। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

पूरे मामले में जानकारी देते हुए राजेश दंडोतिया एडिशनल डीसीपी द्वारा बताया गया कि एयरोडम थाना क्षेत्र स्थित अंबिकापुर में रहने वाले सतीश भावसार और उनके बेटे गोल्डी भावसार में जमकर विवाद हुआ था। मृतक गोल्डी अपने घर पर पहुंचा था और वहां पर पिता से संपत्ति में हिस्से को लेकर विवाद करने लगा और इसी दौरान उसने चाकू भी हाथ में ले लिया था।


बात इतनी बढ़ गई कि घर में ही कपड़े धोने की जो मोगरी रखी हुई थी उससे पिता ने बेटे की धुनाई कर दी इसी दौरान गंभीर चोट लगने से बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद पूरे मामले में मृतक गोल्डी की मां ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची साथ ही फॉरेनसिक की टीम ने भी मौके से सबूत जुटाए हैं। पूरे मामले में पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वही बताया जा रहा है कि हत्यारे पिता सतीश भावसार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Share:

  • MP: कार से की जा रही थी तस्करी, 119 लीटर अवैध शराब जब्त

    Tue Aug 5 , 2025
    अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर (Anuppur) की कोतमा पुलिस ने लग्जरी वाहन और शराब (Liquor) बरामद करते हुए दो आरोपियों को दबोचा है। पकड़े गए आरोपी नीरज उर्फ शशांक गुप्ता 25 वर्ष निवासी बनिया टोला जोकि क्षेत्र का आदतन शराब तस्कर है, जिसके खिलाफ शराब तस्करी के ही आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved