
नई दिल्ली. दक्षिण अमेरिकी (South American) देश इक्वाडोर (Ecuador) में बढ़ते गैंगवॉर (Gang War) के बीच रविवार देर रात एक नाइटक्लब (nightclub) में हुई फायरिंग ने सनसनी मचा दी. गोलीबारी में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना तटीय प्रांत गुआयस के ग्रामीण इलाके सांता लुका में हुई, जिसे देश के सबसे खतरनाक क्षेत्रों में गिना जाता है.
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की उम्र 20 से 40 वर्ष के बीच थी. सात लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान जान गंवा दी.
अधिकारियों ने बताया कि हमलावर भारी हथियारों से लैस थे और मोटरसाइकिल व दो गाड़ियों में सवार होकर आए थे. अभी तक गोलीबारी की वजह का पता नहीं चल पाया है, लेकिन घटना दो दिन पहले हुई एक और बड़ी वारदात के बाद सामने आई है.
दो दिन पहले हुई थी चार लोगों की हत्या
यह घटना उस हमले के दो दिन बाद हुई है, जब बंदूकधारियों ने देश के दक्षिण-पश्चिमी तट पर एल ओरो प्रांत के पास एक नाव पर हमला किया था. उस घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य लापता हैं.
पिछले कुछ महीनों में इक्वाडोर के तटीय प्रांतों- एल ओरो, गुआयस, मैनाबी और लॉस रोस में गैंग वायलेंस के चलते सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं. इन सभी इलाकों में आपातकाल लागू है.
ड्रग तस्करी के चलते हो रहा है खूनी संघर्ष
अधिकारियों का मानना है कि हिंसा की यह लहर संगठित आपराधिक गिरोहों के बीच मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर चल रहे खूनी संघर्ष का नतीजा है. ये गिरोह ट्रांसनेशनल ड्रग कार्टेल्स से जुड़े हैं, जो प्रशांत तट से मध्य अमेरिका, अमेरिका और यूरोप तक ड्रग सप्लाई करते हैं.
इक्वाडोर में इस साल अब तक 4,600 से अधिक हत्याएं हो चुकी हैं, जबकि 2024 में यह आंकड़ा 7,000 था. 2023 में रिकॉर्ड 8,000 हत्याएं दर्ज हुई थीं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved