
मुम्बई। बॉलीवुड एक्टर फैसल खान (Bollywood actor Faisal Khan.) के अपने परिवार पर गंभीर आरोप (Serious allegations.) लगाने के बाद अब आमिर खान (Aamir Khan) की फैमिली ने इस बारे में आधिकारिक बयान जारी करके दावों को खारिज किया है। फैसल ने आरोप लगाया था कि उन्हें एक साल तक घर में बंद करके रखा गया और यह कहकर बदनाम किया गया कि उन्हें स्किजोफ्रेनिया है। फैसल ने अपने पूरे परिवार को इस मालमे में जिम्मेदार ठहराया था। खान परिवार ने फैसल के दावों को खारिज करते हुए मीडिया से अपील की है कि उनके फैमिली मैटर को गॉसिप्स और सनसनी के लिए इस्तेमाल ना किया जाए।
बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया
परिवार की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि फैसल की बातों ने उन्हें आहत किया है और यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने घटनाओं को तोड़-मरोड़ कर पेश किया हो। परिवार ने साफ किया कि फैसल से जुड़े सभी फैसले डॉक्टरों और मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों से सलाह लेने के बाद ही किए गए थे।
परिवार ने जारी किए गए बयान में क्या कहा?
खान परिवार की तरफ से जारी किए गए बयान में लिखा, “हमें दुख है कि फैसल ने अपनी मां जीनत ताहिर हुसैन, बहन निखत हेगड़े और भाई आमिर (खान) की छवि खराब करने की कोशिश की और बातों को गलत ढंग से पेश किया। क्योंकि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने घटनाओं को गलत तरीके से बताया है, इसलिए हम अपने इरादे साफ करना और एक परिवार के तौर पर अपनी एकजुटता को दोहराना जरूरी समझते हैं।”
डॉक्टरों की सलाह में लिए गए फैसले
जो बयान खान परिवार की तरफ से जारी किया गया है इस पर रीना दत्ता, जुनैद खान, आइरा खान, फरहत दत्ता, राजीव दत्ता, किरण राव, संतोष हेगड़े, सहर हेगड़े, मंसूर खान, नुजहत खान, इमरान खान, टीना फॉन्सेका, जैन मैरी खान और पाब्लो खान समेत फैमिली के अन्य मेंबर्स ने भी साइन किए हैं। किसी भी तरह की साजिश की संभावना को नकारते हुए बयान में लिखा गया है कि, “यह जरूरी है कि हम साफ कर दें कि फैसल से जुड़े हर फैसले में पूरे परिवार की राय शामिल रही है, और यह फैसले कई मेडिकल एक्सपर्ट्स की सलाह के बाद सिर्फ उनकी इमोशनल और मेंटल हेल्थ को ध्यान में रखकर लिए गए।”
फैसल खान ने किया था यह दावा
बयान में बताया गया है कि यही वजह थी कि हमने इस बारे में सार्वजनिक तौर पर कभी विस्तार से बात नहीं की। आखिर में खान परिवार ने मीडिया से अपील की है कि निजी मामले को सनसनीखेज और आहत करने वाली खबरों में न बदला जाए। बता दें कि हाल ही में पिंकविला के साथ बातचीत में फैसल खान ने कहा था कि मुझे एक साल तक घरवालों ने कैद करके रखा था। फैसल ने कहा कि उन्हें बताया गया कि उन्हें स्किजोफ्रेनिया है और वह पागल हो चुके हैं, और लोगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें 20 दिन तक अस्पताल में मनोरोगियों के साथ रखा गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved