
रियो डी जनेरियो। ब्राजील फुटबाल लीग सेरी-ए के 2020 सत्र की शुरूआत नौ अगस्त से होगी और इसका समापन 24 फरवरी 2021 को होगा। क्लब अधिकतर सप्ताह में दो बार खेलेंगे जिसमें क्रिसमस और न्यूईयर भी शामिल है।
सेरी-ए को मई में दोबारा शुरू होना था लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। फीफा की अंतर्राष्ट्रीय विंडों में तीन से आठ सितंबर, आठ से 13 अक्टूबर, 12 से 17 नवंबर तक ब्रेक है। कई लीग अंतर्राष्ट्रीय मैचों के कारण इस ब्रेक में रुक जाती हैं।
सीबीएफ अध्यक्ष रोजेरियो काबोक्लो ने कहा है कि कोरोनावायरस के कारण यह मुश्किल हो गया है। लेकिन इसी तरह हम अपने कार्यक्रम को पूरा कर सकते हैं। कन्मेबोल ने मार्च के मध्य में कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और अभी भी उसे नए कार्यक्रम की घोषणा करना बाकी है। (एजेन्सी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved