img-fluid

घरेलू विवाद में गई 3 जानें, पत्नी को जलाया, ट्रेन के सामने दी जान… झुलसी नातिन ने दम तोड़ा

August 13, 2025

इंदौर। घरेलू विवाद में एक शख्स को इतना गुस्सा आया कि उसने अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और भाग गया। महिला को बचाने में उसकी नातिन भी जल गई। इसके बाद आग लगाने वाले शख्स ने ट्रेन से कटकर जान दे दी।

घटना 1 अगस्त से लेकर 12 अगस्त के बीच की है। एमवाय अस्पताल में जलने के चलते निरंजनपुर की 16 साल की पलक पिता अशोक को भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके परिजनों का कहना है कि 1 अगस्त को पलक के दादा रामबाबू ने विवाद के बाद पत्नी पानबाई पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और भाग गया। पानबाई को जलती देख पलक उसे बचाने गई तो वह भी झुलस गई। दोनों को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच 5 अगस्त को उनके परिजन को पुलिस ने सूचना दी कि फोनेक्स टाउनशिप के पास रेल से कटा शव मिला है, जिसकी शिनाख्त रामबाबू के रूप में हुई। पत्नी को जलाने के बाद रामबाबू ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। उधर, 6 अगस्त को अस्पताल में इलाजरत पानबाई की मौत हो गई और कल पलक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पलक की मां नहीं है।

सड़क हादसे में मौत

सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। घटना कल शाम की है। चिकित्सक नगर निवासी 50 वर्षीय राजू पिता शंकर कल शाम को काम से पैदल घर लौट रहा था। बांबे अस्पताल और रेडिसन चौराहे के बीच सर्विस रोड पर उसे कार वाले ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। उधर, रावजी बाजार क्षेत्र में रिक्शा चालक सलीम पिता मुबारिक खान की बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। टक्कर मारने वाले की तलाश की जा रही है।

Share:

  • फूटी कोठी क्षेत्र में खस्ताहाल हुई सर्विस रोड... निगम बनाएगा साढ़े 6 करोड़ से

    Wed Aug 13 , 2025
    फ्लायओवर निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई थी सर्विस रोड इंदौर। इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) ने फूटी कोठी (Futi Kothi) फ्लायओवर (Flyover) का निर्माण किया था, उस दौरान वहां आसपास की सर्विस रोड (Service road) की हालत बद्दतर हो गई थी और कई महीनों से वाहन चालक परेशान हो रहे थे, साथ ही सर्विस रोड […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved