वाशिंगटन। अमेरिका के इंडियाना राज्य (Indiana State US) के ग्रीनवुड शहर में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर (BAPS Swaminarayan Mandir) को निशाना बनाया गया है। अमेरिका में लगातार हिंदू मंदिरों को निशाना (Hindu temples targeted) बनाए जाने की घटना ने प्रवासी भारतीयों की चिंता बढ़ा दी है। जानकारी के अनुसार, मंदिर की नेमप्लेट को अज्ञात लोगों ने बिगाड़ दिया। मंदिर प्रशासन ने इसे “घृणित कृत्य” बताया और कहा कि यह पिछले एक साल में चौथी बार है जब किसी बीएपीएस मंदिर को निशाना बनाया गया है।
इस घटना को लेकर शिकागो में भारतीय दूतावास की तीखी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने इस घटना की निंदा की और कहा कि उन्होंने पुलिस से तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है।
भारतीय दूतावास ने ग्रीनवुड के मेयर, स्थानीय नेताओं और श्रद्धालुओं के साथ बैठक कर एकता और सतर्कता बनाए रखने की अपील की।
मंदिर प्रशासन ने कहा कि इस घटना ने हमारे समुदाय के संकल्प को और मजबूत किया है और हम धर्म-विरोधी गतिविधियों के खिलाफ एकजुट हैं।
गौरतलब है कि मार्च में भी अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित एक बीएपीएस हिंदू मंदिर को इसी तरह निशाना बनाया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved