
डेस्क। पाकिस्तान (Pakistan) से एक बार फिर दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। पंजाब प्रांत (Punjab Province) में एक महिला चिकित्सक (Female Doctor) की उसके छोटे भाई (Younger Brother) ने ‘झूठी शान के नाम पर’ कथित तौर पर गोली मारकर (Shooting) हत्या कर दी। पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि यह घटना पिछले सप्ताह लाहौर से लगभग 200 किलोमीटर दूर टोबा टेक सिंह में हुई थी। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार डॉ आयशा बीबी (24) हाल में किर्गिस्तान से एमबीबीएस की डिग्री पूरी करके लौटी थी। शुरुआत में, उसके पिता ने पुलिस को बताया था कि आयशा के छोटे भाई उमैर ने खाना ना बनाने को लेकर हुए विवाद के बाद उसे गोली मार दी। पुलिस ने मामले में उमैर को गिरफ्तार किया जिसके बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पूछताछ के दौरान उमैर ने अपनी बहन की हत्या करने की बात स्वीकार की। उमैर ने पुलिस को बकाया कि उसकी बहन अपनी पसंद के एक चिकित्सक से शादी करना चाहती थी, जो किर्गिस्तान में एमबीबीएस स्नातक है।
पुलिस ने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच के दौरान, संदिग्ध उमैर ने स्वीकार किया कि उसने अपनी बहन की हत्या झूठी शान के नाम पर की, क्योंकि वह अपनी पसंद के चिकित्सक से शादी करना चाहती थी।’’ पुलिस ने कहा, ‘‘आयशा का परिवार उसकी पसंद के सख्त खिलाफ था और उसे चिकित्सक से किसी भी तरह का संपर्क ना रखने की चेतावनी दी थी। पिछले सप्ताह, उमैर ने उसे प्रताड़ित किया और बाद में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।’’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved