img-fluid

राहुल गांधी और खरगे स्वतंत्रता दिवस पर नहीं पहुंचे लाल किला, BJP बोली- देश और सेना का अपमान

August 15, 2025

नई दिल्ली: 79वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर लाल किले (Red Fort) पर आयोजित राष्ट्रीय समारोह (National Celebrations) में कांग्रेस (Congress) सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) तथा पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) शामिल नहीं हुए. उनकी अनुपस्थिति ने राजनीतिक हलकों में अटकलों को हवा दी. विपक्षी दल की ओर से कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण नहीं आया, लेकिन सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी पिछले साल बैठने की व्यवस्था को लेकर नाराज थे, जिसके चलते उन्होंने इस बार कार्यक्रम में भाग नहीं लिया.


दोनों नेताओं ने हालांकि सोशल मीडिया पर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी और नागरिकों को शुभकामनाएं दीं. राहुल गांधी ने अपने संदेश में न्याय, सत्य और समानता पर आधारित भारत निर्माण का संकल्प दोहराया, जबकि खरगे ने इस दिन को लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति पुनः समर्पण का अवसर बताया.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी की अनुपस्थिति पर निशाना साधते हुए X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि मोदी विरोध में राहुल गांधी देश और सेना का भी अनादर कर रहे हैं. उन्होंने इसे शर्मनाक व्यवहार बताते हुए सवाल उठाया कि क्या यही संविधान और सेना का सम्मान है.

Share:

  • पश्चिम बंगाल में बस-ट्रक की भयंकर टक्कर, 10 तीर्थयात्रियों की मौत समेत 35 घायल

    Fri Aug 15 , 2025
    डेस्क: पश्चिम बंगाल (West Bengal) से दुखद खबर आई है. बर्धमान जिले (Bardhaman District) में एक बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हो गया, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई यात्री घायल (Passenger Injured) हो गए. एक निजी बस सड़क किनारे खड़े ट्रक (Truck) से जाकर टकरा गई. बस ने ट्रक को पीछे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved