img-fluid

मनोज बाजपेयी की नई फिल्म ‘जुगनुमा’ की हुई घोषणा, जानिए कब होगी रिलीज

August 25, 2025

डेस्क। ओटीटी (OTT) के किंग कहे जाने वाले अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) आने वाले वक्त में अलग-अलग जॉनर के कई प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं। आज ही उनकी नई फिल्म (New Movies) ‘इंस्पेक्टर जेंदे’ (‘Inspector Zende) का ट्रेलर रिलीज (Trailer Released) हुआ है। अब मनोज बाजपेयी के एक और प्रोजेक्ट की जानकारी सामने आई है। उनकी इस फिल्म का नाम है ‘जुगनुमा’ (Jugnuma)। आज फिल्म का पोस्टर और इसकी रिलीज डेट सामने आई है।


‘जुगनुमा’ एक जादुई फिक्शनल ड्रामा है। इस फिल्म की कहानी 80 के दशक के आखिरी में आधारित है। फिल्म के केंद्र में है देव, जिसे मनोज बाजपेयी ने निभाया है। देव हिमालय में स्थिति अपने फलों के बागों में रहस्यमय तरीके से जले हुए पेड़ों की खोज करता है। तमाम कोशिशों के बावजूद और भी आग लग जाती है, जिससे उसे खुद को और अपने परिवार को उनके असली रूप में देखने का मौका मिलता है। कहानी काफी रोचक मालूम पड़ती है। फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है।

‘जुगनुमा’ का निर्देशन राम रेड्डी ने किया है। यह उनकी दूसरी फिल्म है। उन्होंने इससे पहले साल 2016 में आई नेशनल अवॉर्ड विनिंग कन्नड़ फिल्म ‘तिथि’ का निर्देशन किया था। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी के अलावा दीपक डोबरियाल, प्रियंका बोस, हिरल सिद्धू, तिलोत्तमा शोम सरीखे कलाकार भी नजर आएंगे। निर्माता गुनीत मोंगा कपूर और अनुराग कश्यप इस फिल्म से बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जुड़े हुए हैं।

Share:

  • ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार शहबाज शरीफ और PM मोदी का होगा आमना-सामना

    Mon Aug 25 , 2025
    डेस्क: पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत (India) की जवाबी कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच भारी तनाव देखा गया है. इस बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ (PM Shehbaz Sharif) संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के मंच पर एक ही दिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved