
भोपाल। देशभर में 2027 में होने वाली जनगणना को लेकर मध्यप्रदेश में भी तैयारियां शुरू की गई हैं। प्रदेश में दो चरणों में जनगणना होगी। इसको लेकर राज्य में एक हाईपावर स्टेट लेवल कमेटी गठित की जाएगी। कमेटी में 6 अतिरिक्त मुख्य सचिव, 3 प्रमुख सचिव और 15 अधिकारियों को शामिल किया जाएगा, जिनकी देखरेख में जनगणना का काम शुरू होगा।
जनगणना का पहला चरण 2026 में होगा। इस दौरान राज्यभर में मकानों और घरों से संबंधित जानकारी एकत्रित की जाएगी। इस काम को 30 दिन के भीतर पूरा करना है, जिसकी रिपोर्ट कमेटी को सौंपी जाएगी। इसके बाद दूसरे चरण का काम शुरू होगा। दूसरे चरण में 20 दिनों के भीतर जनगणना की रिपोर्ट तैयार की जाएगी। सफलतापूर्वक जनगणना के लिए सरकार व्यापक स्तर पर ट्रेनिंग की भी योजना बना रही है। जनगणना के काम में शामिल होने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनर्स, फील्ड ट्रेनर्स का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह ट्रेनिंग 31 दिसंबर 2025 तक दी जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved