img-fluid

अभी नहीं थमेंगे बादल, जमकर होगी बारिश; दिल्ली-NCR समेत इन हिस्सों के लिए जारी हुआ अलर्ट

August 31, 2025

डेस्क। देश के कई राज्यों (State) में मॉनसून कहर (Monsoon Havoc) बनकर बरस रहा है। जगह-जगह भारी बारिश (Heavy Rain) से नदी (River) और नाले उफान पर हैं। पहाड़ी राज्यों में लैंडस्लाइड (Landslide) और बादल फटने (Cloud Burst) से लोगों की जिंदगी आफत में पड़ी है। इसी बीच, मौसम विभाग (Meteorological Department) ने आज भी कई जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली-एनसीआर, यूपी, हरियाणा, बिहार और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है।

मौसम विभाग ने हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ-साथ पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के भी कुछ जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। वहीं दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा समेत कई राज्यों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जहां हल्की से तेज बारिश हो सकती है।


मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में रविवार, सोमवार और मंगलवार तक घने काले बादल छाए रहेंगे। इस दौरान कई जगहों पर बारिश का भी अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग ने कहा कि रविवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश होगी।

उत्तर प्रदेश में आज से 2 सितंबर (रविवार से मंगलवार) तक भारी बारिश का अलर्ट है। पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई जिलों में तेज बारिश का अनुमान है। स्थानीय मौसम विभाग ने कहा कि यूपी के प्रयागराज, वाराणसी, और गोरखपुर में मूसलाधार बारिश की संभावना है।

हरियाणा में रविवार को तेज बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने राज्य के 13 जिलों, जिनमें रोहतक, करनाल, हिसार, और गुरुग्राम शामिल हैं, इन सभी जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

बिहार के कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है। सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, और भोजपुर जैसे जिलों में रविवार को भारी बारिश की संभावना है। बिहार के कई जिलों में वज्रपात और तेज हवाओं का अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके चलते लोगों से सावधानी बरतने को कहा गया है।

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पिछले कई दिनों से जमकर बारिश हो रही है। बारिश के चलते मुंबई की सड़कों पर जलभराव देखा गया। सुबह और शाम के समय में सड़कों पर ट्रैफिक जाम भी हो रहा है। स्थानीय मौसम विभाग ने मुंबई समेत मराठवाड़ा, विदर्भ और कोंकण क्षेत्रों में आज बारिश की संभावना जताई है। नागपुर और पुणे में भी बादल छाए रहेंगे। इस दौरान इन दोनों जिलों में छिटपुट बारिश हो सकती है।

Share:

  • 'अबकी बार तेजस्वी सरकार...' के नारे पर भड़के तेजप्रताप यादव, RSS का नाम लेकर कही ये बात

    Sun Aug 31 , 2025
    पटना। बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले महागठबंधन के सीएम फेस (CM Face) को लेकर खींचतान जारी है। इस बीच, तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मौजूदगी में खुद को विपक्ष का सीएम फेस बता दिया है। इधर, जहानाबाद में एक जनसभा के दौरान लालू यादव (Lalu Yadav) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved