img-fluid

इंदौर : तुलसी नगर में मंदिर के गेट पर मिली गाय की कटी पूंछ, बजरंग दल के लोगों ने किया बवाल

September 07, 2025

इंदौर. इंदौर (Indore) में तुलसी नगर (Tulsi Nagar) स्थित सरस्वती माता मंदिर (Saraswati Mata Temple) में शनिवार  को सनसनीखेज घटना सामने आई. मंदिर के मुख्य गेट की बाउंड्रीवॉल जाली पर गाय (cow) की कटी हुई पूंछ लटकती हुई मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. खबर फैलते ही आसपास के लोग और बड़ी संख्या में बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए.


बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर इस घटना को अंजाम दिया है ताकि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे और शहर का माहौल खराब किया जा सके. कार्यकर्ताओं ने मौके पर जमकर आक्रोश व्यक्त किया और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की.

सूचना मिलते ही लसूडिया थाना पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए क्षेत्र की घेराबंदी की है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी. बजरंग दल के सह जिला मंत्री विजय पटेल ने कहा, ‘तुलसी नगर सरस्वती मंदिर की बाउंड्रीवॉल पर अज्ञात लोगों ने गौमाता की कटी पूंछ रखकर समाज में तनाव फैलाने की कोशिश की है.

FIR दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई और बजरंग दल की ओर से थाना प्रभारी को ज्ञापन भी सौंपा गया. त्योहारों के समय इस तरह की घटनाएं और भी हो सकती हैं, इसलिए सभी सतर्क रहें. वहीं, तुलसी नगर कॉलोनी अध्यक्ष राजेश तोमर ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह कृत्य किसी सुनियोजित साजिश का हिस्सा लगता है. उन्होंने मांग की कि आरोपियों को सख्त सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई ऐसी हरकत न कर सके. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

Share:

  • उज्जैन : पुल से शिप्रा नदी में गिरी कार, लोगों की तलाश में जुटी एनडीआरएफ, बेरिकेडिंग न होने से हुआ हादसा

    Sun Sep 7 , 2025
    उज्जैन. उज्जैन (Ujjain) में एक बड़ा हादसा हो गया। गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan) के बीच तेज रफ्तार कार (Car) पुल की बेरिकेडिंग (barricading) न होने से बेकाबू होकर शिप्रा नदी में जा गिरी। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved