img-fluid

उपराष्ट्रपति चुनाव में 133 सांसद बिगाड़ेंगे NDA का समीकरण, विपक्ष को है जीत का विश्वास

September 07, 2025

नई दिल्ली। जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे ने देश की सियासत को हिला दिया था। उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice Presidential Election) वैसे को सीधे जनता के माध्यम से नहीं होता लेकिन धनखड़ के इस्तीफ के बाद अचानक गायब हो जाना, इससे लोगों में उपराष्ट्रपति पद के लिए काफी रुचि बढ़ गई है। अब सभी की निगाहें अगले उपराष्ट्रपति पर हैं। देश में उपराष्ट्रपति चुनने की प्रक्रिया तेज हो गई है।

9 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं। एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन और इंडिया गठबंधन ने बी सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा है। वैसे तो चुनाव में एनडीए की जीत तय मानी जा रही है, लेकिन महागठबंधन का आत्मविश्वास भी आसमान पर है। 6 सितंबर को विपक्ष से उम्मीदवार रेड्डी ने एक कार्यक्रम में 100 फीसदी जीत का दावा किया है। इसकी पीछे की वजह 133 सांसद माने जा रहे हैं।


वर्तमान में लोकसभा में 542 और राज्यसभा में 240 सांसद हैं, यानि संसद में कुल 782 सदस्य हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव में बहुमत के लिए 392 मतों की आवश्यकता होगी। एनडीए के पास 427 सदस्यों का सीधा समर्थन प्राप्त है। इसमें लोकसभा के 293 और राज्या के 134 सदस्य हैं। वहीं विपक्ष की बात की जाए तो लोकसभा और राज्यसभा को मिलाकर 355 सांसद हैं।

हालांकि अभी तक 133 सांसद को किसी भी पक्ष में नहीं देखा जा रहा है। यही वह सांसद हैं, जिन्हें विपक्ष लुभाने की कोशिश कर सकती है। इन्हीं सांसदों की वजह से महागठबधंन के उम्मीदवार अपनी 100 फीसदी जीत का दावा कर रहे हैं। विपक्ष को बहुमता पाने के लिए महज 37 सांसदों को जरुरत है, वहीं विपक्ष को अपने पक्ष में लाने के लिए 133 सांसदों का बैकअप है।

Share:

  • मां-बाप संस्कार नहीं देते तो लड़कियां अर्धनग्न रहती...प्रज्ञा ठाकुर ने अनिरुद्धाचार्य के लिव-इन वाले बयान का किया समर्थन

    Sun Sep 7 , 2025
    वृंदावन। ‘मां-बाप संस्कार नहीं देते तो लड़कियां अर्धनग्न रहती…’, यह कहना है भोपाल से पूर्व बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) का। उन्होंने वृंदावन में अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharya) से मुलाकात के दौरान यह बात कही। अपने फेसबुक अकाउंट में पूर्व बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य (Narrator Aniruddhacharya) के लिव इन में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved