
इंदौर। एरोड्रम थानेे (Aerodrome Thane) के सामने कल बीएसएफ (BSF) के ट्रक (truck) की टक्कर से पुजारी नेत्रपुरी गोस्वामी (Netrapuri Goswami) निवासी विजयश्री कॉलोनी की मौत हो गई थी।
पिता नेत्रपुरी की मौत से आहत बेटे अभिषेक ने जिला अस्पताल में निर्माणाधीन परिसर की पांचवीं मंजिल से कूदकर जान देने की कोशिश की, लेकिन पांचवीं मंजिल पर ही काम कर रहे इंजीनियर महेश और उसके दो साथी कर्मचारियों ने मुंडेर पर जाकर अभिषेक को पकड़ लिया और उसकी जान बच गई। इस दौरान इंजीनियर महेश और साथी कर्मचारियों को चोटें भी आईं। महेश का कहना है कि जैसे ही अभिषेक छत पर आया तो उसने पूछा कि कौन हो, यहां क्यों आए हो? इस पर अभिषेक कहने लगा कि तुम हट जाओ, मेरे बीच में मत आओ, नहीं तो फंस जाओगे और वह छत पर घूमने लगा। इस पर महेश ने दोबारा उससे बात की तो वह कहने लगा कि मेरे पिता को आर्मी वालों की गाड़ी ने टक्कर मार दी। कुछ देर बाद वह मुंडेर पर चला गया और कूदने लगा तो महेश ने उसका शर्ट पीछे से खींच लिया। बाद में साथी कर्मचारी भी मदद के लिए आ गए।