img-fluid

एमवाय के चूहा कांड पर जन आक्रोश आंदोलन की दी चेतावनी

September 13, 2025

जय आदिवासी युवा शक्ति ने असल दोषियों को बचाने के लगाए आरोप

इंदौर। एमवाय (MYH) के चर्चित चूहा कांड (famous rat scandal) पर जहां हाईकोर्ट (High Court) ने स्वत: संज्ञान लेकर जिम्मेदारों को नोटिस जारी किए, वहीं 15 सितम्बर को दोनों मृतक बच्चियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ जवाब मांगा है। दूसरी तरफ इस मुद्दे को उठाने वाले जय आदिवासी युवा शक्ति ने असल दोषियों को बचाने के आरोप लगाते हुए जन आक्रोश आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी दी है।


जयस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड्वोकेट लोकेश मुजाल्दा का कहना है कि 21 सितम्बर को एमवाय अस्पताल पर एक विशाल आंदोलन किया जाएगा, जिसमें प्रदेशभर के 50 से अधिक सामाजिक संगठन शामिल होंगे और आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कि दोषी अधिकारियों को निलंबित कर कड़ी कार्रवाई नहीं होती। दोनों मासूम बच्चियों, जिनकी मौत चूहों द्वारा कुतरने के चलते हुई उसको न्याय दिलाया जाएगा। जयस ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर बदनावर में आयोजित स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम का भी कड़ा विरोध करने की बात कही है और सभी जिलों के कलेक्टर कार्यालय पर ज्ञापन भी 15 सितम्बर को सौंपे जाएंगे और धार-देवास की इन मृतक बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए प्रधानमंत्री के जन्मदिन कार्यक्रम में भी विरोध दर्ज कराया जाएगा।

Share:

  • GST में छूट, इंदौर आरटीओ को होगा हर साल 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

    Sat Sep 13 , 2025
    वाहनों की कीमत कम होने से आम लोगों को फायदा, लेकिन टैक्स कम मिलने से परिवहन विभाग को घाटा इंदौर, विकाससिंह राठौर। केंद्र सरकार (Central government) ने हाल ही में जीएसटी (GST) में बड़े बदलाव किए हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री (Automobile Industry) से जुड़े आम ग्राहकों को मिलने जा रहा है। वाहनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved