
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोलकाता (Kolkata) में 16वें संयुक्त कमांडरों (Joint Commanders) के सम्मेलन का उद्घाटन किया. ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद यह पहला मौका था जब तीनों सेना के कमांडरों को पीएम ने संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सशस्त्र बलों की सराहना की.
साथ ही राष्ट्र निर्माण, एंटी पायरेसी, संघर्ष क्षेत्रों से भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी और मित्र देशों को मानवीय सहायता और आपदा राहत देने के लिए सशस्त्र बलों की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की. रक्षा में 2025 को ‘ईयर ऑफ रीफॉर्म’ मानते हुए, प्रधानमंत्री ने रक्षा मंत्रालय को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने और किसी भी स्थिति में जीत हासिल करने के लिए ज्यादा ज्वाइंटनेस, आत्मनिर्भरता और इनोवेशन के लिए ठोस कदम तेजी से लागू करने का निर्देश दिया.
पीएम मोदी ने इस मौके पर इंडियन आर्मड फोर्स विजन 2047 डॉक्यूमेंट जारी किया. प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दो साल में लागू किए गए सुधारों और अगले दो साल की योजना की भी समीक्षा की. इस मौके पर सशस्त्र बलों की तरफ से प्रधानमंत्री को सेना की तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई. खास तौर पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद बनाए गए न्यू नॉर्मल, नई उभरती तकनीक और रणनीति के संदर्भ में भविष्य के युद्ध के बारे में जानकारी दी गई. इस मौके पर रक्षा मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, रक्षा राज्य मंत्री, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और रक्षा सचिव भी शामिल थे. यह आर्म्ड फोर्स कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस कोलकाता के इस्टर्न कमांड में 15 से 17 सितंबर तक चलेगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved