img-fluid

एक किस्त के लिए खौफनाक वारदात, MP में बैंककर्मियों ने घर में घुसकर पिता-पुत्र पर फेंका गर्म पानी

September 19, 2025

नई दिल्‍ली । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)में सतना जिले (Satna district)के नागौद कस्बे(Nagod town) से कर्ज वसूली को लेकर फाइनेंस कंपनी(finance company) के कर्मचारियों द्वारा की गई बर्बरता सामने आई है। जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के इन कर्मचारियों पर आरोप है कि किस्त ना चुका पाने पर उन्होंने एक व्यवसायी और उसके बेटे पर खौलता हुआ पानी फेंक दिया, जिससे दोनों बुरी तरह झुलस गए। दरअसल यह घटना गुरुवार सुबह गढ़ी टोला वार्ड नंबर-6 में हुई। जिसके बाद पीड़ित राजेंद्र प्रसाद सोनी (63) और उनके बेटे निशांत सोनी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जहां दोनों का इलाज जारी है।


मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, निशांत सोनी ने अपना कारोबार शुरू करने के लिए जना स्मॉल फाइनेंस बैंक से 75 हजार रुपए का लोन लिया था। जिसकी मासिक किस्त 4,100 रुपए बनी थी। पीड़ित ने बताया कि हाल ही में उसकी नौकरी चली गई और वह बीमार पड़ गया, जिसके चलते वह सितंबर माह की सिर्फ एक किस्त जमा नहीं कर पाया था। इसी की वसूली के लिए गुरुवार सुबह बैंक की कर्मचारी सानिया सिंह परिहार और हर्ष पांडेय उनके घर पहुंचे। निशांत ने जब अपनी मजबूरी बताई तो रिकवरी एजेंट उस पर भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे।

विवाद बढ़ा तो फेंक दिया खौलता पानी

इसी बीच आरोपियों को गाली-गलौज करने से रोकने के लिए जब निशांत के पिता राजेंद्र सोनी ने, जो गांधी चौक पर समोसे का ठेला लगाते हैं, जब बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनके साथ भी बदसलूकी शुरू कर दी। विवाद इतना बढ़ गया कि घर में समोसे बनाने के लिए आलू उबालने वास्ते रखा खौलता हुआ पानी उठाकर आरोपियों ने पिता-पुत्र पर फेंक दिया।

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद दोनों पीड़ितों को नागौद सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि राजेंद्र सोनी के हाथ और चेहरे पर जलने के निशान हैं, जबकि निशांत के सीने में भी चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही नागौद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों आरोपियों सानिया सिंह परिहार और हर्ष पांडेय, के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share:

  • बांग्लादेश में सूफी इस्लाम पर भी खतरा, 100 से ज्यादा हमले; मोहम्मद यूनुस सरकार ने ओढ़ी चुप्पी

    Fri Sep 19 , 2025
    नई दिल्‍ली । बांग्लादेश(Bangladesh) में बीते साल शेख हसीना(Sheikh Hasina) को सत्ता से बेदखल(removed from power) किए जाने के बाद से ही कट्टरपंथी ताकतें हावी (Radical forces are dominating.)हैं। हिंदुओं, ईसाइयों पर हमले के बाद मुसलमानों का ही एक तबका इन कट्टरपंथियों के निशाने पर है। एकदम पाकिस्तान की राह पर ही चलते हुए बांग्लादेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved