img-fluid

ट्रंप के फैसलों को लेकर कांग्रेस की प्रतिक्रिया से भड़के पूर्व राजनयिक, BJP ने की तारीफ, कहा- भारत के लिए…

September 22, 2025

नई दिल्‍ली । भारत(India) और अमेरिका(America) के बीच चलते तनाव और उसके बीच डोनाल्ड ट्रंप(Donald Trump) के फैसलों को लेकर भारतीय राजनीति(Indian politics) में भी हलचल मची हुई है। रविवार को पूर्व विदेश सचिव कंवल सिब्बल ने एच1बी वीजा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की प्रतिक्रिया की आलोचना की है। सिब्बल द्वारा कांग्रेस पर साधे गए इस निशाने को भाजपा ने हाथों-हाथ लिया। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सिब्बल का समर्थन करते हुए कहा कि राजनीति के लिए पर्याप्त समय और जगह है लेकिन जब बात राष्ट्रीय हितों की आती है तो सभी को भारत के लिए बोलना चाहिए।


सोशल मीडिया साइट एक्स पर पूर्व राजनयिक की पोस्ट को रिट्वीट करते हुए रिजिजू ने कहा कि वह सिब्बल का दर्द समझ सकते हैं। उनके दर्द ने ही उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष को यह सलाह देने के लिए मजबूर किया है। रिजिजू ने लिखा, “कंवल सिब्बल बेहद ही बौद्धिक,पूरी तरह से गंभीर और एक विद्वान राजनयिक हैं। वह अपने तीखे और बेहद प्रांगिक विचारों के लिए जाने जाते हैं। मैं उनके दर्द को समझ सकता हूं। उनके इस दर्द ने ही उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष को सही सलाह देने के लिए मजबूर किया है। हमारे पास राजनीति करने के लिए पर्याप्त समय और जगह है, लेकिन जब राष्ट्रीय हितों की बात आती है, तो हम सभी को भारत के लिए बोलना चाहिए।

क्या कहा था खरगे ने?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एच1बी वीजा को लेकर बढ़ाई गई फीस पर कांग्रेस अध्यक्ष ने नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना की थी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा था कि हाल ही में पीएम मोदी को जन्मदिन पर बधाई संदेश के बाद जो तोहफे दिए जा रहे हैं, उनसे भारतीय आहत हैं। इतना ही नहीं खरगे ने ट्रंप के साथ उनकी दोस्ती पर तंज कसते हुए कहा कि गले मिलना, खोखले नारे देना विदेश नीति नहीं है। खरगे ने कहा, “विदेश नीति हमारे राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने, भारत को सर्वोपरि रखने और समझदारी व संतुलन के साथ मित्रता को आगे बढ़ाने के बारे में है।”

सिब्बल ने दिया जवाब

कांग्रेस अध्यक्ष के पोस्ट को रिट्वीट करते हुए पूर्व विदेश सचिव कंवल सिब्बल ने उनकी प्रतिक्रिया की आलोचना की। सिब्बल ने लिखा, “विदेशी धौंस के खिलाफ एकजुट होने के बजाय ट्रंप के भारत विरोधी फसलों के लिए मोदी सरकार को दोषी ठहराना वैश्विक स्तर पर हमारे प्रतिरोध को कमजोर करता है। ट्रंप अपने सहयोगी देशों के साथ और भी ज्यादा खराब व्यवहार कर रहे हैं। देखिए उन्होंने यूरोप, जापान, दक्षिण कोरिया, कनाडा, मेक्सिको आदि को किस तरह अपमानित किया है।”

Share:

  • सिंगर जुबीन गर्ग की मौत का कारण क्या, डेथ सर्टिफिकेट में क्या लिखा है? CM हिमंत सरमा ने बताया

    Mon Sep 22 , 2025
    नई दिल्‍ली । असम(Assam) की राजधानी गुवाहाटी(Capital city Guwahati) में रविवार सुबह जनसैलाब उमड़(A sea of ​​people gathered) पड़ा और प्रतिष्ठित गायक-संगीतकार(Renowned singer-musician) को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए लोग जुबीन गर्ग के घर और अर्जुन भोगेश्वर बरुआ खेल परिसर में एकत्रित हुए। गायक के निधन पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved