img-fluid

इंदौर : ठसाठस भरा होटल एसेंशिया, उत्साह का हुजूम

September 26, 2025

इंदौर। होटल एसेंशिया (Hotel Essentia) में आयोजित गरबा उत्सव (Garba festival) ‘ढोली तारा गरबा 4.0’ (Dholi Tara Garba 4.0) में चौथे दिन कल देर रात तक गरबा रास हुआ, जिसमें अलग-अलग थीम और गरबा परिधानों में प्रतिभागियों ने गरबा किया। विधायक (MLA) महेंद्र हार्डिया (Mahendra Hardia) ने श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।



ढोली तारा गरबा आयोजन में कल 7 हजार प्रतिभागियों ने भाग लिया। कल देर रात तक हजारों गरबा प्रतिभागी मां की आराधना में लीन रहे। आयोजक हितेश छाजेड़, आशुतोष पटेल, ध्रुवम शर्मा, सुमित नागदा और राज नागदा ने बताया कि साल-दर-साल आयोजन भव्य होता जा रहा है। आर्केस्ट्रा से लेकर गायक तक बाहर से बुलवाए गए हैं। प्रतिभागियों की अलग-अलग प्रस्तुतियों से गरबा पंडाल का नजारा गुजरात के गरबा पंडालों सा भव्य नजर आ रहा है।

बेस्ट ड्रेस, बेस्ट गरबा जैसे पुरस्कार दिए
देर रात तक चली मां की आराधना के बाद यहां गरबा प्रतिभागियों को विधायक महेंद्र हार्डिया और अतिथियों ने पुरस्कार बांटे। प्रतिभागियों को बेस्ट ड्रेस, बेस्ट गरबा, बेस्ट जोड़ी जैसे पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम में मां की आराधना के श्रेष्ठ प्रतिभागियों को विपिन कंधारी (डायरेक्टर, साहिल रियल प्रालि साहिल ग्रुप), हितेश बिंदल (स्वास्तिक कोल कार्पोरेशन), करताल वलभानी (चेयरमैन, राधिका बिल्डकॉन प्रालि), विजय मेहता (अध्यक्ष, श्री जैन श्वेताम्बर महासंघ न्यास एवं मूर्तिपूजक ट्रस्ट कंचनबाग) और एम्पायर ग्रुप के विजय अग्रवाल ने भी पुरस्कृत किया।

Share:

  • भारतीय मूल के शख्स ने US में यौन अपराधी का रेता गला; बोला-मजा आया

    Fri Sep 26 , 2025
    फ्रेमोंट । अमेरिकी (American) राज्य कैलिफोर्निया के फ्रेमोंट शहर में 29 वर्षीय भारतीय मूल के युवक पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी का नाम वरुण सुरेश (Suresh) है और वह 29 साल का है। उस पर आरोप है कि उसने 71 वर्षीय पंजीकृत यौन अपराधी डेविड ब्रिमर की चाकू मारकर हत्या कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved