
डेस्क। काजोल (Kajol) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के बहुचर्चित शो ‘टू मच’ की शुरुआत 25 सितंबर से हो गई। इस शो में सबसे पहले मेहमान के तौर पर आमिर और सलमान खान (Salman Khan) शामिल हुए और दोनों ने खुलकर अपने विचार प्रकट किए। हालांकि बातचीत के दौरान सबसे भावुक पल तब आया जब सलमान ने काजोल के पिता (Father) और फिल्म निर्माता शोमू मुखर्जी के साथ अपने रिश्ते को याद किया, जिनका 2008 में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।
सलमान खान ने बातचीत में काजोल के दिवंगत पिता और फिल्म निर्माता शोमू मुखर्जी संग अपने संबंधों पर बात की। उन्होंने कहा, ‘काजोल के पिता और हम बहुत करीब थे, बहुत करीब। वह हफ्ते में लगभग दो बार घर आते थे। दरअसल, अपने निधन से ठीक दो दिन पहले, वह आए थे। वह उस दिन हमेशा की तरह अपनी लुंगी पहने हुए आए थे। हालांकि वह बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे थे और उनकी तबियत ठीक नहीं थी।’
सलमान ने काजोल के पिता संग अपनी आखिरी बातचीत के बारे में बताया, जो कई साल तक उनके यादों में रहीं। अभिनेता ने कहा, ‘उन्होंने कहा, ‘यार, एक ड्रिंक पिला’ मैंने जवाब दिया, ‘नहीं, शोमू दा, मैं…’ लेकिन उन्होंने जिद की, ‘मैं कुछ दिनों में जा रहा हूं। एक मेरे को पिला दे।’ मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं। उन्होंने फिर कहा, ‘पिला यार।’ तो मैंने उनके लिए एक ड्रिंक बनाई और दो दिन बाद, उनकी मौत हो गई।’ पिता के बारे में इस बात को सुनकर शो होस्ट काजोल भावुक हो गईं।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved