img-fluid

‘बिहार में अभी खेल बाकी….’, ओवैसी ने सीमांचल में अकेले चुनाव लड़ने पर कर दिया बड़ा दाव

September 26, 2025

डेस्क: बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) 2025 को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं. सभी सियासी पार्टियों ने अपनी जोर आजमाइश तेज कर दी है. एक तरफ इंडिया गठबंधन (India Coalition) और एनडीए के बीच कड़ा मुकाबला है तो वहीं दूसरी ओर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने सीमांचल में अपनी न्याय यात्रा तेज कर दी है. एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने शुक्रवार (26 सितंबर, 2025) को पूर्णिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाकिस्तान से मैच को लेकर मोदी सरकार को घेरा.


ओवैसी ने कहा कि हमने संसद में खड़े होकर ऑपरेशन सिंदूर की डिबेट में फौज की कामयाबी पर मुबारकबाद दी और कहा कि मैच मत खेलिए. पीएम मोदी ने कहा था कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता. हमने संसद में खड़े होकर कहा था कि आपका जमीर मर गया है क्या, क्रिकेट क्यों खेलें? मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि अगर क्रिकेट ही खेलना है तो ट्रेड क्यों बंद किया, पानी क्यों बंद किया गया. ये हिप्पोक्रेसी है. 26 लोगों की जान की कीमत क्या 3000 करोड़ रुपये है, देश के लोगों को बता दीजिए.

सीमांचल में अकेले चुनाव लड़ने के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि अभी खेल बाकी है. उन्होंने आगे कहा कि मोहब्बत फिल्मों में चलती है, सियासत में एक तरफा मोहब्बत नहीं चलती. आई लव मोहम्मद के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि ये बहुत अच्छा है. इसमें कौन सी Anti National बात है. जब लव शब्द आ रहा है तो क्या दिक्कत है इसका मतलब है आप मोहब्बत के खिलाफ है.

बिहार में घुसपैठ के सवाल को लेकर AIMIM सांसद ने कहा कि सीमांचल की जनता को बदनाम करने के लिए घुसपैठिए जैसी तोहमत लगाई जा रही है. अमित शाह आएं यहां तो बताएं कि आप क्या कर रहे थे. ये आपकी नाकामी है. जो बांग्लादेश से आकर बैठी हैं (शेख हसीना), उसे पहले बाहर करें. वो दिल्ली में क्यों रह रही है.

Share:

  • बिहार की सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, जानें क्यों लिया ये बड़ा फैसला

    Fri Sep 26 , 2025
    नई दिल्ली: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज (Shankaracharya Swami Avimukteshwarananda Saraswati Maharaj) अपने धार्मिक विचारों (Religious Views) और सियासी बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. इस बार उन्होंने बिहार (Bihar) के राजनीतिक परिदृश्य में एक नया मोड़ लाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता गौ-माता (Mother Cow) की रक्षा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved