img-fluid

अक्टूबर माह में चलेगा निगम का गड्ढा भरो अभियान, सुधरेंगी सभी सडक़ें

September 30, 2025

  • आयुक्त की चेतावनी, डामर की गुणवत्ता सहित पेचवर्क का भी करेंगे आकस्मिक निरीक्षण

इंदौर। अभी लगातार बारिश के चलते शहरभर की सडक़ें बर्बाद हो गई है। खासकर डामर की तो सभी सडक़ें उखडक़र गड्ढों में समा गई है। निगमायुक्त दिलीप कुमार यादव ने शहर की सभी सडक़ों को सुधारने के निर्देश दिए हैं। पूरे अक्टूबर माह में पेंचवर्क का अभियान चलेगा और इस मामले में लापरवाही बरतने पर अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। आकस्मिक जांच भी कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि सडक़ सुधार का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ हो सके। पिछले दिनों निगम ने अलग-अलग पैकेज के जरिए डामर की सडक़ों के लिए टेंडर मंजूर कर रखे हैं।

निगम के जनकार्य समिति प्रभारी राजेन्द्र राठौर का कहना है कि अभी 2 अक्टूबर से मालवा मिल ब्रिज भी यातायात के लिए शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल कुछ समय भारी वाहनों का प्रवेश रोकेंगे। वहीं आज सुबह आयुक्त यादव ने भी मालवा मिल के निर्माणाधीन ब्रिज का अवलोकन किया और उसके साथ ही राजकुमार ब्रिज, चिमनबाग, स्मृति टॉकिज, सुभाष मार्ग का भी अवलोकन करने पहुंचे। उसके पश्चात बड़ा गणपति, राजमोहल्ला, गंगवाल, लाबरिया भेरू, चंदन नगर से फूटी कोठी रोड भी देखा। सिरपुर तालाब पर निर्माणाधीन 20 एमएलडी ट्रीटमेंट प्लांट की भी जानकारी ली और रामसर साइट अंतर्गत बन रहे इंटर पीटीशन सेंटर के भी शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने को कहा।


इसके पूर्व कल आयुक्त ने शहर की सडक़ों के पेंचवर्क, नवनिर्माण को लेकर भी बैठक बुलाई, जिसमें अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, अर्थ जैन, अभय राजनगांवकर सहित सभी झोनल और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। आगामी त्योहारों के मद्देनजर भी पेंचवर्क और मरम्मत का काम शुरू करने को कहा और अब पूरे अक्टूबर माह अभियान चलाकर शहर की सभी सडक़ें सुधारी जाएंगी, जो अभी गड्ढामय हो गई हैं। आयुक्त यादव ने झोन के अंतर्गत आने वाली प्रमुख सडक़ें, गली-मोहल्ले, कॉलोनियों की अलग-अलग सूची बनाने के भी निर्देश दिए और साथ ही गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखने को कहा। आवश्यकता होने पर आकस्मिक गुणवत्ता की जांच करने को भी कहा गया है, जिसमें डामर की क्वालिटी, फिनिशिंग से लेकर सडक़ों का लेबल बराबर रखने को भी कहा गया, ताकि पानी ना भरे, क्योंकि उसी के कारण सडक़ें खराब होती हैं। आयुक्त ने इस कार्य में लापरवाही ना बरतने और ठेकेदार फर्मों से पूरी गुणवत्ता के साथ काम कराने के भी निर्देश दिए और गारंटी पीरियड वाली सडक़ों की भी सूची बनाने को कहा है, ताकि जो सडक़ें गारंटी पीरियड में खराब हो गई उन्हें ठेकेदारों से ही ठीक कराया जा सके। आज आयुक्त ने सुबह सुभाष मार्ग रोड निर्माण की भी जानकारी ली और इसमें क्या-क्या बाधाएं आ रही है उस बारे में भी जिम्मेदार अधिकारियों से पूछताछ की।

Share:

  • IRCTC टिकट बुकिंग से लेकर बैंकिंग सर्विस तक होंगे ये बड़े बदलाव

    Tue Sep 30 , 2025
    नई दिल्ली: 1 अक्टूबर, 2025 से भारत (India) में कई बैंक, सरकारी विभाग (Government Departments) और नियामक संस्थाएं अपने नियमों और फीस में महत्वपूर्ण बदलाव ला रही हैं. इनमें बैंकिंग (Banking) शुल्कों से लेकर रेलवे टिकट बुकिंग, चेक क्लियरिंग और पेंशन योजनाओं तक कई अहम अपडेट शामिल हैं. ये बदलाव आम लोगों के रोजाना के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved