
नई दिल्ली। क़ानून एवं न्याय मंत्रालय (Ministry of Law and Justice) द्वारा अधिसूचना जारी कर वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील जैन (Sunil Jain) को भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (Additional Solicitor General) पद पर नियुक्त किया गया है।
भारत के राष्ट्रपति महोदय ने सुनील जैन को यह दायित्व सौंपते हुए मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के लिए नियुक्ति प्रदान की है। यह नियुक्ति अधिसूचना की तिथि 29 सितम्बर 2025 से प्रभावी होगी तथा तीन वर्षों की अवधि तक या जब तक आगे कोई आदेश जारी न हो, जो भी पहले हो, मान्य रहेगी।
जैन न केवल एक प्रतिष्ठित वरिष्ठ अधिवक्ता हैं, बल्कि उन्होंने अधिवक्ता परिषद उच्च न्यायालय इकाई, इंदौर के अध्यक्ष के रूप में भी महत्वपूर्ण सेवाएँ दी हैं। उनके नेतृत्व, संगठन के प्रति निष्ठा और दूरदर्शी चिंतन से अधिवक्ता परिषद ने अनेक महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल कीं और विधिक जगत में नई ऊँचाइयों को प्राप्त किया। अधिवक्ता समाज के मार्गदर्शक और संगठन चिंतक के रूप में उनका योगदान सदैव स्मरणीय है।
यह नियुक्ति सम्पूर्ण अधिवक्ता समाज एवं विशेषकर मध्यप्रदेश के अधिवक्ताओं के लिए गर्व और हर्ष का विषय है, जो परिषद की सतत साधना और संगठनात्मक शक्ति को भी प्रतिबिंबित करता है। अधिसूचना संख्या F. No. J-11013/8/2025-Judicial अंतर्गत जारी की गई है, जिस पर वरिष्ठ सरकारी अधिवक्ता मधाब चरण प्रुस्ती द्वारा हस्ताक्षर किए गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved