img-fluid

‘सेक्स पार्टनर चाहिए’, यौन शोषण मामले में बाबा चैतन्यानंद की छात्रा से गंदी डिमांड; चैट से खुलासा

October 01, 2025

नई दिल्‍ली । दिल्ली के डर्टी(Delhi’s Dirty) बाबा चैतन्यानंद(Baba Chaitanyananda) की गिरफ्तारी(arrest) के बाद पुलिस ने बड़ा खुलासा (Big revelation)किया है। पुलिस को चैतन्यानंद की व्हाट्सऐप चैट मिली है। इसमें वो लड़कियों से गंदी बातें कर रहा है। इसमें सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि चैतन्यानंद व्हाट्सऐप पर किसी लड़की से बात कर रहा है, जिसमें दुबई के शेख के लिए सेक्स पार्टनर की मांग कर रहा है। आइए देखते हैं कि डर्टी बाबा चैतन्यानंद की डर्टी चैट हिस्ट्री से क्या-क्या बातें सामने आई हैं।


चैतन्यानंद और लड़की के बीच व्हाट्सऐप चैट

चैतन्यानंद ने छात्रा को मैसेज किया और गंदी मांग कर दी। चैतन्यानंद की मांग पर छात्रा ने इनकार कर दिया, जिससे चैतन्यानंद नाराज भी हो गया। इसके बाद चैतन्यानंद ने सुबह फिर से छात्रा को मैसेज किया

चैतन्यानंद- “दुबई का एक शेख सेक्स पार्टनार चाहता है, क्या तुम्हारी कोई अच्छी दोस्त है?”

पीड़िता- “कोई नहीं है”

चैतन्यानंद- “यह कैसे संभव है?”

पीड़िता- “मुझे नहीं पता”

चैतन्यानंद-“तुम्हारी कोई क्लासमेट या जूनियर है?”

इसके अलावा बाबा चैतन्यानंद की छात्रा के साथ एक और चैट सामने आई है। इसमें बाबा छात्रा को गंदे मैसेज भेजता रहता है। इस मैसेज में बाबा से नाराज हुई छात्रा को वो मनाने की कोशिश कर रहा है।

बाबा- “बेबी तुम कहां हो?”

“गुड मॉर्निंग बेबी”

“तुम मुझसे नाराज क्यों हो?”

“गुड नाइट, मेरी प्यारी गुड़िया”

पीड़िता- “गुड आफ्टरनून सर, क्या आपने कुछ खाया?”

एक और बातचीत में छात्रा से बाबा ने बताया कि वो अभी डिस्को डांस कर रहा है और छात्रा से पूछा कि क्या वो इस डांस में शामिल होना चाहेगी। इसका जवाब देते हुए छात्रा ने कहा- वाह सर, ऑसम..। इस दौरान बातचीत में बाबा ने छात्रा से फिर पूछा कि क्या वो उसके साथ नहीं सोएगी।

बता दें कि बाबा चैतन्यानंद पर 17 छात्राओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। गंभीर आरोपों को बाद बीते रविवार चैतन्यानंद को आगरा के ताजगंज इलाके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि लगभग दो महीने से वो गिरफ्त से बच रहा था। इस दौरान वो मथुरा, आगरा और वृंदावन में घूम रहा था। पुलिस ने बताया कि बाबा छोटे होटलों में रहता था और बचने के लिए टैक्सियों का इस्तेमाल करता था।

Share:

  • MP: मुस्लिम से शादी के बाद हिंदू महिला ने की आत्महत्या, परिवार पर टॉर्चर का आरोप, मकान पर चला बुलडोजर

    Wed Oct 1 , 2025
    नई दिल्‍ली । मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के उज्जैन(Ujjain) में मुस्लिम युवक(Muslim youth) के साथ रह रही हिन्दू महिला(Hindu woman) के फांसी लगाकर जान देने की घटना के बाद लोगों में आक्रोश(anger) देखा जा रहा है। हिंदूवादी संगठनों ने इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी पर ‘लव जिहाद’ की धाराओं में मामला दर्ज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved