img-fluid

निरीक्षण के दौरान कमिश्नर को मिली शिकायतें रिमूवल टीमों ने हटाए 25 दुकानों के शेड और ठेले

October 01, 2025

छोटा बांगड़दा क्षेत्र में कमिश्नर ने किया था दौरा
रहवासियों ने बताई थी अतिक्रमण की परेशानी

इंदौर। आज नगर निगम (Municipal council) कमिश्नर (Commissioner ) छोटा बांगड़दा (Chota Bangarda) क्षेत्र में निरीक्षण करने पहुंचे तो कई रहवासियों ने मुख्य मार्ग पर कब्जे और ठेले की शिकतायतें की, जिस पर उन्होंने तत्काल रिमूवल टीमों को बुलाकर कार्रवाई शुरू करने को कहा। टीमों ने 25 दुकानों के शेड और कब्जे हटोन के साथ-साथ 15 से 20 ठेले जब्त कर लिए।


नगर निगम कमिश्नर दिलीपकुमार यादव हर रोज अलग-अलग क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं और वहां की समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश भी अधिकारियो को दिए जा रहे हैं। आज सुबह कमिश्नर छोटा बांगड़दता क्षेत्र में गए थे तो वहां कई रहवासियों ने शिकायत की कि मुख्य मार्गों और सडक़ों के आसपास बड़ी संख्या में कब्जों के कारण यातायात जाम होता है। इस पर कमिश्नर ने रिमूवल विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में तत्काल कार्रवाई कर कब्जे हटाने को कहा। रिमूवल टीम कुछ ही मिनटों बाद क्षेत्र में पहुंची और 25 दुकानों के बाहर निकले शेड और कब्जे हटाने के साथ-साथ सडक़ों पर किए गए ठेले जब्त कर लिए।

Share:

  • इंदौर के मुख्य मार्गों के गड्ढे 3 अक्टूबर से भरे जाएंगे

    Wed Oct 1 , 2025
    7 करोड़ का होगा खर्च, डामर प्लांट शुरू करने के लिए दे दिए निर्देश इंदौर। इंदौर नगर निगम (Municipal council) द्वारा शहर (Indore) के मुख्य मार्गों (main roads) के गड्ढे (Potholes) भरने का काम 3 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा। इस कार्य पर 7 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस काम को अंजाम देने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved