
इंदौर। बायपास पर देर रात भीषण सडक़ हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीन युवक बाइक पर सवार होकर देवास माता मंदिर दर्शन कर लौट रहे थे, तभी इनकी बाइक एक ट्रक में जा घुसी। घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की मौत अस्पताल में हुई। एक युवक घायल हुआ, जिसका इलाज जारी है।
कनाडिय़ा पुलिस ने बताया कि बायपास स्थित होटल प्राइड के सामने हादसा हुआ। राहगीरों की सूचना के बाद पुलिस का गश्ती दल मौके पर पहुंचा तो तीन युवक सडक़ पर घायल पड़े थे। एक युवक की खोपड़ी उड़ चुकी थी, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक की पहचान 23 साल के पीयूष पिता सुनील निवासी इदरीस नगर के रूप में हुई, जबकि घटना में मारे गए एक अन्य युवक की पहचान नहीं हो पाई है। अंकुश पिता दीपक नामक 30 साल का युवक भी इस घटना में घायल हुआ है। पीयूष की मां ने बताया कि कल सुबह 11 बजे बेटा पीयूष घर से यह कहकर निकला था कि देवास मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहा है। उसके साथ कौन गया था इसकी जानकारी नहीं है। रात को फोन पर हादसे की जानकारी लगी। पीयूष अविवाहित था। वह प्राइवेट नौकरी करता था।
वह मां और भाई के साथ रहता था। उसके पिता घर पर नहीं रहते हैं। घटना की सूचना पर पीयूष की मां उसके पिता को रातभर से फोन लगा रही है, लेकिन वह फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं। घटना के बाद उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। कनाडिय़ा पुलिस दूसरे मृतक के बारे में जानकारी जुटा रही है। वहीं एक हादसा लसूडिय़ा इलाके के लाल पंप के पास हुआ एक आयशर चालक ने बाइक सवार सुरेश सोलंकी को टक्कर मार दी जिससे सुरेश बाइक समेत सडक़ पर गिर गया और उसे चोंटे आई। लेंटन चौराहे पर एक हादसे में एक कार वाले ने ऑटो और कार को टक्कर मार दी। इस मामले में कार वाले के खिलाफ तुकोगंज थाने में दिव्य जैन ने केस दर्ज कराया।
मंदिर से लौट रहे परिवार को कंटेनर ने लिया चपेट में, एक की मौत
देवास स्थित माता के मंदिर में दर्शन कर लौट रहा बाइक सवार परिवार सडक़ हादसे का शिकार हो गया। घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी दो साल की बेटी घायल हो गई। महिला और उसके परिवार को कंटेनर ने चपेट मेंं लिया था।
लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि स्कीम नंबर 114 का रहने वाला भगवानसिंह, पत्नी राखी, 2 साल की बेटी निहारिका, साला मनीष और सालभर की एक अन्य बच्ची बाइक पर सवार होकर देवास स्थित माता के मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थे। मनीष बाइक चला रहा था। भगवानसिंह दो साल की बेटी को लेकर पीछे बैठा था.
वहीं उसके पीछे पत्नी राखी सालभर की बच्ची प्रियांशी को गोद में लेकर बैठी थी। हाईवे पर पंचवटी कॉलोनी के पास कंटेनर ने उनकी बाइक को ओवरटेक करने का प्रयास किया तो सामने से कार आती देख कंटेनर वाले ने कंटेनर को दबाया और इनकी बाइक को चपेट में ले लिया। इससे सभी सडक़ पर गिर गए। राखी और निहारिका को गंभीर चोटें आईं। इसके अलावा अन्य को मामूली चोटें आईं। घायल राखी और बेटी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन राखी की मौत हो गई। घटना के बाद कंटेनर वाला भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। भगवान का परिवार ब्यावरा का रहने वाला है। वह दो साल पहले ही इंदौर आए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved