img-fluid

इंदौर: युवक को युवती ने सबक सिखाया

October 04, 2025

फिर एक लव जिहाद का मामला, हरदा से इंदौर आकर भी कर रहा था परेशान

इंदौर। शहर (Indore) में लव जिहाद (Love Jihad) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कल फिर लसूडिय़ा क्षेत्र (Lasudia area) में बजरंग दल के लोगों की मदद से युवती ने हरदा के युवक को बुलाकर सबक सिखाया और पुलिस के हवाले किया।


बताते हैं कि हरदा में रहने वाली एक 11वीं की छात्रा को एक मुस्लिम युवक मुबिन शेख ब्लैकमेल कर रहा था। इसकी शिकायत हरदा में भी की गई थी। उससे परेशान होकर युवती का परिवार इंदौर आ गया था, लेकिन वह युवक इंदौर आकर उसके घर में घुस गया था और अकेली पाकर उसके साथ हरकत करने लगा था। बताते हैं कि उसने पहले युवती के साथ कई बार संबंध भी बनाए थे, लेकिन कल उसने युवती को फोन कर स्कीम नंबर 78 में मिलने बुलाया था। इस पर परिवार ने बजरंग दल के लोगों से मदद मांगी। इसके बाद युवती उससे मिलने गई और जैसे ही वह युवक आया युवती और बजरंग दल के लोगों ने उसे पकड़ लिया। युवती से उसे सबक सिखाया और फिर लसूडिय़ा पुलिस को सांैप दिया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share:

  • आज हो सकती है चयन समिति की बैठक, रोहित-कोहली की वापसी पर नजरें

    Sat Oct 4 , 2025
    मुंबई। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ इस महीने होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज (Limited Overs Series) के लिए शनिवार को अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति (Selection Committee) की बैठक हो सकती है। इस समिति में पहली बार आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा भी शामिल हैं। बैठक का एजेंडा ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved