
9 अक्टूबर को आयोजित है सम्मेलन, नियम मुताबिक नोटिस जारी करना जरूरी
इंदौर। कांग्रेस (Congress) के विवादित पार्षद (Councillor) अनवर कादरी (Anwar Qadri) को पिछले दिनों महापौर परिषद (Mayor’s Council) से निष्कासित करने का निर्णय लिया गया था और अब 9 अक्टूबर को निगम परिषद का जो सम्मेलन आयोजित किया गया है उसमें कादरी को उपस्थित होने या लिखित में जवाब प्रस्तुत करने का नोटिस सचिव द्वारा भिजवाया गया है। हालांकि अनवर कादरी फिलहाल जेल में बंद है, इसलिए व्यक्तिगत उपस्थिति तो संभव नहीं होगी, अलबत्ता वह अपने वकील के माध्यम से जवाब प्रस्तुत करेगा।
कांग्रेस पार्षद कादरी पर लव जिहाद के साथ कई गंभीर आरोप लगे और 40 हजार का पुलिस ने इनाम भी घोषित किया था। उसके बाद जिला कोर्ट में कादरी सरेंडर हुआ और उसे जेल भिजवा दिया गया। संभागायुक्त द्वारा भी अनवर कादरी का पार्षद पद खत्म करने की प्रक्रिया शुरू की गई तो दूसरी तरफ महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पिछले दिनों महापौर परिषद की बैठक में कादरी को निष्कासित करने का प्रस्ताव रखवाया और उसे मंजूर भी किया। नगर निगम अधिनियम 1956 की धारा 19 (2) के तहत अब निगम परिषद के समक्ष अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए पार्षद अनवर कादरी वार्ड क्रमांक 58 को निगम सचिव राजेंद्र गरोठिया ने नोटिस जारी किया और उसके मकान पर चस्पा भी करवा दिया, जिसमें 9 अक्टूबर को 11 बजे से नगर निगम के परिषद हॉल अटल सदन में जो निगम सम्मेलन आयोजित किया है उसमें लिए गए निष्कासन के निर्णय के तहत कादरी अपना पक्ष रख सकता है। नोटिस के साथ महापौर परिषद के संकल्प क्रमांक 129 दिनांक 05.08.2025 के साथ सम्मेलन की कार्यसूची भी संलग्न की गई, जिसमें विषय क्रमांक 67 कादरी के निष्कासन से ही संबंधित है। निगम के इस सम्मेलन में कई प्रस्ताव मंजूरी के लिए रखे हैं और कांग्रेस पार्षद दल कई मुद्दों पर हंगामा भी मचाएगा, जिसमें संभव है कादरी का मामला भी शामिल रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved