img-fluid

भारत में स्वागत करने को उत्सुक…PM मोदी ने पुतिन को दी जन्मदिन की बधाई

October 07, 2025

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) को फोन कर उनके 73वें जन्मदिन की बधाई दी. साथ ही उनके अच्छे स्वास्थ्य और सभी प्रयासों में सफलता की कामना की. प्रधानमंत्री ने कहा कि वह राष्ट्रपति पुतिन का भारत में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं. बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत करने पर जोर दिया.

साथ ही भारत और रूस के बीच रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. पीएम मोदी ने कहा कि वह 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति पुतिन का भारत में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं.


रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का जन्म 7 अक्टूबर 1952 को हुआ था. आज वो 73 साल के हो गए हैं. पीएम मोदी ने आज उन्हें फोन करके जन्मदिन की बधाई दी, उनके अच्छे स्वास्थ्य और सफलता की कामना की. मोदी ने पुतिन के भारत दौरे और आगामी शिखर सम्मेलन के लिए भी उत्साह व्यक्त किया. रूसी राष्ट्रपति पुतिन इसी महीने भारत आ सकते हैं.

रूस-यूक्रेन युद्ध के शुरू होने के बाद उनका यह पहला भारत दौरा होगा. 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए वो भारत की यात्रा करेंगे. हालांकि, अभी तक उनके भारत आने की तारीख सामने नहीं आई है. पुतिन इससे पहले 2021 में भारत आए थे.

कुछ दिन पहले पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर फोन करके जन्मदिन की बधाई दी थी. पुतिन ने मोदी के नेतृत्व में भारत-रूस के विशेष रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के योगदान की सराहना की और दोनों नेताओं ने यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान में भारत की भूमिका पर भी चर्चा की. 17 सितंबर 2025 को पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन था.

Share:

  • MP: बोरे के अंदर टुकड़ों में मिली लाश, पानी में मिला पैर, जांच में जुटी पुलिस

    Tue Oct 7 , 2025
    भोपाल। राजधानी भोपाल (Bhopal) में हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई। कंस्ट्रक्शन साइट (construction site) में बोरे के अंदर टुकड़ों में लाश बरामद हुई है। मामला कोलार थाना क्षेत्र (Kolar police station area) का है। दरअसल, पुलिस को कंस्ट्रक्शन साइट पर मानव अंगों के मिलने की जानकारी मिली थी। मौके पहुंची पुलिस तो पानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved