
इंदौर। त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था (peacekeeping) बनी रहे इसके लिए पुलिस (Police) जहां बदमाशों (scoundrels) के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई लगातार कर रही है, वहीं गुंडों (goons) को थाने में बुलाकर बाउंडओवर के लिए यलो और रेड नोटिस दे रही है। कल फिर परदेशीपुरा पुलिस ने क्षेत्र के सूचीबद्ध गुंडों के खिलाफ अभियान चलाया और पुलिस की टीमें उनके घर पहुंचीं।
50 से अधिक गुंडों को थाने लाया गया और उनको हिदायत दी गई। 20 गुंडे ऐसे थे, जो सक्रिय थे। इन सभी का डोजियर भरवाया गया, ताकि यदि वे वारदात करतेे हैं तो उनकी धरपकड़ तुरंत की जा सके। इसके लिए उनके रिश्तेदार, गिरोह के साथी, मोबाइल नंबर डोजियर में भरवाए गए। वहीं सभी गुंडों की पुलिस अब लगातार निगरानी भी करेगी, ताकि कोई वारदात न हो। बताते हैं कि गुंडों की धरपकड़ के बाद क्षेत्र में बदमाशों में खलबली मच गई थी। कई ने तो भागने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस सभी को घेरकर थाने लेकर आई और हिदायत दी।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved