img-fluid

इंदौर: तीन इमली से अग्रसेन चौराहा पर तैनात होंगे ‘ट्रैफिक मार्शल वॉलेंटियर’

October 11, 2025

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने दिए यातायात पुलिस को 12 सहयोगी

इंदौर। तीन इमली (Teen Imli) से अग्रसेन चौराहा (Agrasen Square) मार्ग पर अनाज मंडी और लोहा मंडी के लिए आने वाले ट्रक एवं भारी वाहनों के व्यवस्थित संचालन के लिए और यातायात व्यवस्था (Transportation system) के लिए अब यहां 8 घंटे के लिए ट्रैफिक मार्शल (Traffic marshal ) वॉलेंटियर तैनात रहेंगे। कल से इन्होंने काम भी शुरू कर दिया है।



इस मार्ग पर भारी वाहनों के चलने पर यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए यातायात पुलिस के सामने ट्रक ऑपरेटर्स, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन और यहां केव्यापारियों ने ही ये प्रस्ताव रखा था कि ट्रैफिक मार्शल वॉलेंटियर उनकी ओर से मुहैया करा दिए जाएंगे। कल यातायात पुलिस को 12 ट्रैफिक मार्शल वॉलेंटियर मिले हैं, जो हर दिन दोपहर 12 से रात 8 बजे तक यातायात पुलिस की इस मार्ग पर सहायता करेंगे। इन्हें एडि. डीसीपी संतोषकुमार कौल और एसीपी जोन 3 हिंदूसिंह मुवेल ने चौराहे के साथ ही यातायात सुव्यवस्थित करने की सामान्य जानकारी दी है। ये ट्रैफिक मार्शल वॉलेंटियर्स तीन इमली चौराहा, नौलखा चौराहा और अग्रसेन चौराहा पर तैनात नजर आएंगे। एसीपी मुवेल ने बताया कि इन्हें संगठन की ओर से ही जैकेट और सीटी प्रदान की गई है। हर एक को अलग-अलग पॉइंट की जिम्मेदारी दी गई है। इनका मुख्य काम ये रहेगा कि किसी भी भारी वाहन के आवागमन के दौरान छोटे वाहन चालकों और पैदल चलने वाले नागरिकों को परेशानी न हो। यातायात पुलिस के सेक्टर प्रभारी अधिकारी भी इन पर लगातार नजर बनाए रखेंगे।

राजबाड़ा पर ट्रैफिक पुलिस और निगम की संयुक्त कार्रवाई
कल दिन में यातायात पुलिस और नगर निगम ने राजबाड़ा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। टीम ने राजबाड़ा से सराफा, यशवंत चौक, सुभाष चौक, खजूरी बाजार, गोराकुंड, सीतलामाता बाजार, कपड़ा बाजार, बर्तन बाजार, जवाहर मार्ग क्षेत्र में भ्रमण कर दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण हटाए और नो पार्किंग में खड़े दोपहिया, चार पहिया वाहनों को भी क्रेन से हटवाया। साथ ही हिदायत दी गई कि वे अपनी दुकानों का सामान फुटपाथ या सडक़ पर न लगाएं। दो दिन पहले ही यहां व्यापारियों से बैठक के दौरान अधिकारियों ने इसे लेकर चर्चा की थी। व्यापारियों ने भी अपना पक्ष रखा था कि नो पार्किंग में खड़े वाहन सबसे ज्यादा परेशानी का कारण बनते हैं, जिसके बाद कल ये मुहिम चलाई गई।

Share:

  • भारत की महिलाओं का अपमान… अफगान विदेश मंत्री के फैसले पर प्रियंका ने मोदी सरकार को घेरा

    Sat Oct 11 , 2025
    नई दिल्ली: अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी भारत दौरे पर हैं. जहां शुक्रवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ उनकी मुलाकात सुर्खियों में बनी रही, वहीं इस मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों का न होना भी चर्चाओं का विषय बन गया और विपक्ष अब इसको सरकार पर हमला करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved