
चेन्नई: चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai Airport) पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. मदुरै (Madurai) से चेन्नई आ रही इंडिगो की एक फ्लाइट (Indigo Flight) की सामने की विंडशील्ड (Windshield) में गुरुवार देर रात दरार आ गई. यह दरार लैंडिंग (Landing) से ठीक पहले पायलट की नजर में आई. इंडिगो की ये फ्लाइट रात 11:12 बजे सुरक्षित लैंड हुई, जिसमें 76 यात्री सवार थे.
पायलट ने कॉकपिट ग्लास में जैसे ही दरार देखी, तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचित किया. इसके बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल तुरंत एक्टिव किए गए, जिससे विमान सुरक्षित रूप से रनवे पर उतारा जा सका. सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से विमान से उतार लिया गया और किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली.
विमान को लैंडिंग के बाद बे नंबर 95 पर खड़ा किया गया, जहां तकनीकी टीमों ने ग्लास पैनल को बदलने की तैयारी की. हालांकि, दरार के कारणों की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. बता दें कि इस घटना के कुछ घंटे पहले ही केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने प्रमुख घरेलू एयरलाइनों और विमानन अधिकारियों के साथ एक मासिक समीक्षा बैठक की थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved