img-fluid

स्मृति ईरानी ने पार्किंग में की थी जुबिन से शादी, बोलीं- कोई बड़ा रोमांस नहीं बल्कि…

October 12, 2025

मुंबई। स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 से सालों बाद टीवी में वापसी की है। शो में उनके तुलसी (basil) किरदार को पहले की तरह प्यार मिल रहा है। स्मृति ने बिजनेसमैन जुबिन ईरानी (Zubin Irani) से साल 2001 में शादी की। दोनों ने हमेशा एक-दूसरे को सपोर्ट किया है। अब स्मृति ने बताया कि शादी से पहले दोनों की क्या बात हुई थी और कैसे उन्होंने पार्किंग में शादी की थी।

क्या की थी शादी से पहले बात

स्मृति ने कहा, जुबिन ऐसे इंसान हैं जिन्हें मैं सालों से जानती हूं। तो उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या दिक्कत है? मैंने कहा मुझे काम करना है। उन्होंने कहा मुझे कोई दिक्कत नहीं है तुम्हारे काम से। तो मैंने उन्हें देखा और कहा कि ओह तो तुम अब मुझे परमिशन दोगे? उन्होंने कहा अरे यार सिर्फ काम करो और जो करना है करो।



पार्किंग में की शादी

स्मृति ने आगे कहा कि जुबिन ने पहले ही क्लीयर कर दिया था कि उनकी प्रार्थमिकता उनकी बेटी है जो पहले शादी से हैं। मैंने कहा ओके। मुझे काम करना है। उन्होंने कहा ओके। हमने फिर मेरी मां की बिल्डिंग के पार्किंग में शादी की। वो भी काफी अजीब था क्योंकि मैं तब भी काम कर रही थी। उन्होंने कहा क्या तुम शादी पर आ पाओगी? मैंने कहा ओके ओके।

ऐसे किया था सेलिब्रेशन

स्मृति ने फिर बताया कि दोनों ने कुछ सेविंग्स कर रखी थी और इसलिए अगले दिन दोनों ने ताज होटल में लंच किया। अगले दिन फिर दोनों ने साथ में काम किया। जुबिन को सिडनी के लिए निकलना था, वहीं उन्हें स्मृति ने शूट करना था। स्मृति ने कहा कि दोनों के बीच कोई बड़ा रोमांस नहीं हुआ। जब आपकी कोई फेयरी टेल स्टूपिड आइडिया नहीं होता तो ऐसे रिश्ता लंबा चलता है।

बता दें कि स्मृति और जुबिन की बेटी जोइश और बेटा जोहर हैं। स्मृति कई बार सोशल मीडिया पर परिवार के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं।

Share:

  • पी चिदंबरम ने ऑपरेशन ब्लू स्टार को बताया गलत, बोले- इंदिरा को जान देकर चुकानी पड़ी कीमत

    Sun Oct 12 , 2025
    नई दिल्‍ली । कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम (Congress leader P Chidambaram) ने अमृतसर (Amritsar) के स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) में चलाए गए ऑपरेशन ब्लू स्टार (Operation Blue Star) को एक गलत फैसला बताया है। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थान पर इस तरह से फौज को भेजकर ऑपरेशन चलाना बेहद गलत था […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved