
इंदौर। पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाते समय एक बाइक सवार को आज सुबह अटैक आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 45 साल के सौदानसिंह पिता नारायणसिंह निवासी सिंगापुर टाउनशिप आज घर से निकले और विजय नगर इलाके में सयाजी के सामने पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए गए।
जैसे ही पंप का कर्मचारी बाइक की टंकी में पेट्रोल डालने लगा तो सौदानसिंह एकाएक अचेत हो गए और नीचे गिर गए। बाद में उनकी मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि इन दिनों हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। कम उम्र के लोगों का भी दिल धोखा दे रहा है। शहर में 13 वर्ष की उम्र की बच्ची से लेकर 20 से 30 साल के लोग भी असमय ही हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved