
इंदौर। शहर में होने वाली वारदातों में जिन हथियारों का उपयोग हो रहा है, वह ऑनलाइन मंगाए जा रहे हैं। बीते दिनों हुई हत्या में प्रयोग किया गया चाकू भी इसी तरह मंगवाया गया था। यह बात हत्यारे ने पुलिस पूछताछ में कबूल की। इसके अलावा शिलांग में राजा रघुवंशी निवासी इंदौर की हत्या में प्रयोग किया गया चाकू भी ऑनलाइन ही मंगवाया गया था।
विजय नगर क्षेत्र स्थित स्कीम नंबर 54 में अहाते से पार्टी कर निकले पार्थ दीवान की इसी हफ्ते हत्या कर दी गई थी। हत्या में शामिल निकुंज गुप्ता फिलहाल रिमांड पर है। पार्थ पर जिस नाबालिग ने चाकू से हमला किया उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। उसने वह चाकू भी ऑनलाइन मंगवाया था। निकुंज ने ही उसे मौके पर बुलाया था। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसने ऑनलाइन ऑर्डर कर चायनीज चाकू बुलवाया था, जिसे वह साथ रखता था। उधर, रिमांड पर चल रहे निकुंज ने पुलिस को बताया कि उस दिन उसका कंधा पार्थ से टकरा गया था और फिर विवाद की शुरुआत हुई थी। निकुंज के साथ लविश से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। एक आरोपी शोभित की पुलिस तलाश कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved