img-fluid

हर घर, दुकान उगल रहे हैं कचरा, हर दिन निकल रहा है 1400 टन कचरा 

October 14, 2025

इंदौर। दीपावली की सफाई के चलते घरों और दुकानों से बड़े पैमाने पर कचरा निकल रहा है। इसके लिए कई वार्डों में पहले से लगाए गए संसाधन कम पडऩे लगे हैं तो निगम ने वर्कशाप से अतिरिक्त संसाधन लेकर वार्डों में भेजे हैं। रोज सुबह से लेकर देर रात तक हल्ला गाडिय़ों से लेकर बड़ी गाडिय़ां कचरा उठाने के कामों में जुटी हैं। 150 से ज्यादा वाहन अतिरिक्त दिए गए और इन दिनों ट्रेंचिंग ग्राउंड पर हर रोज 1400 टन कचरा पहुंच रहा है, जबकि आम दिनों में यह आंकड़ा 1100 से 1200 टन के बीच रहता था।

हर बार दीपावली के पूर्व निगम स्वास्थ्य विभाग का अमला सभी वार्डों में अपनी तैयारियां करता रहा है, ताकि बाद में दिक्कतें न आएं, लेकिन इस बार भी पूर्व से की गई व्यवस्थाएं फेल हुईं और कई जगह कचरा उठाने के लिए अतिरिक्त संसाधन और टीमें लगानी पड़ीं। कई झोनलों पर दो से तीन अतिरिक्त हल्ला गाडिय़ां तैनात की गईं, क्योंकि वार्डों से गाडिय़ां लबालब होकर कचरा ट्रांसफर स्टेशन पहुंच रही हैं और इसी के चलते कुछ बड़े वाहन भी कचरा ट्रांसफर स्टेशनों पर तैनात किए गए हैं।

इसके अलावा मुख्य मार्गों से कचरा लेने के लिए कुछ बड़े वाहन भी लगाए गए हैं, ताकि व्यापारिक क्षेत्रों से सूखा कचरा लिया जा सके। हालांकि गीले-सूखे कचरे के लिए बाजारों में भेजे जाने वाली अलग-अलग हल्ला गाडिय़ां पहले से ही दौड़ाई जा रही हैं। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक घरों से लेकर बाजारों तक निकलने वाले कचरे को ट्रांसफर स्टेशन भेजा जा रहा है और कई बड़े वाहन, जो बाजारों से सूखा कचरा एकत्र कर रहे हैं, उन्हें सीधे ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजा जा रहा है। ट्रेंचिंग ग्राउंड पर भी कई अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की गई है। यही व्यवस्था कई कचरा ट्रांसफर स्टेशनों पर की गई है। स्वास्थ्य विभाग के अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया के मुताबिक आम दिनों में कचरा 1100 से 1200 टन तक ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचता रहा है, लेकिन दिवाली के पूर्व यह आंकड़ा 1350 टन से 1400 टन के बीच पहुंच चुका है।

Share:

  • कौन सी सिगरेट पीती हैं इटली की PM मेलोनी, राष्ट्रपति एर्दोआन के जिक्र से उठा सवाल

    Tue Oct 14 , 2025
    डेस्क: इटली (Italy) की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (PM Georgia Meloni) के सिगरेट पीने (Smoking Cigarettes) की चर्चा दुनियाभर में हो रही है. दरअसल, मिस्र के शर्म अल शेख में गाजा डील के दौरान तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन (President Erdoğan) ने मेलोनी को स्मोकिंग छोड़ने की सलाह दी, जिस पर मेलोनी का कहना था कि ऐसा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved