img-fluid

26 नई कारें लॉन्च करेगी ये कंपनी, इंडिया में होगा 45,000 करोड़ रुपये का निवेश

October 15, 2025

डेस्क: साउथ कोरिया (South Korea) की दिग्गज कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) ने भारत (India) के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि वह अगले 5 साल में 45,000 करोड़ रुपये का निवेश (Investment) करेगी. इतना ही नहीं हुंडई 26 नए मॉडल भी लॉन्च करेगी. भारत की अपनी पहली यात्रा पर आए निवेशकों को संबोधित करते हुए प्रेसिडेंट और CEO जोसे म्यूनोज़ (Jose Muñoz) ने बताया कि हुंडई इंडिया का लक्ष्य है कि उसके कुल कारोबार में 30% तक का योगदान निर्यात से आए.

जोसे म्यूनोज ने बुधवार को कहा कि हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) 2030 तक ₹45,000 करोड़ का निवेश करेगी. इसका लक्ष्य है कि भारत को हुंडई का दूसरा सबसे बड़ा वैश्विक बाजार बनाया जाए. कंपनी का उद्देश्य अपनी कुल आय को 1.5 गुना बढ़ाना और FY2030 तक ₹1 ट्रिलियन (1 लाख करोड़ रुपये) का टर्नओवर पार करना है.


2030 ग्रोथ रोडमैप के तहत हुंडई इंडिया 26 नए मॉडल लॉन्च करेगी, जिनमें 7 बिल्कुल नए मॉडल शामिल होंगे. इनमें MPV (मल्टी पर्पज व्हीकल) और ऑफ-रोड SUV सेगमेंट में कंपनी की एंट्री होगी. कंपनी का प्लान है कि 2027 तक भारत के लिए पूरी तरह से भारत में डिजाइन, डेवलप और मैन्युफैक्चर की गई एक इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च की जाए. इसके साथ ही हुंडई 2027 तक अपने लग्जरी ब्रांड Genesis को भी भारत में उतारेगी.

म्यूनोज ने कहा कि 60% निवेश प्रोडक्ट और R&D (रिसर्च एंड डेवलपमेंट) पर किया जाएगा और बाकी 40% क्षमता बढ़ाने और अपग्रेडेशन पर खर्च होगा. भारत हुंडई की ग्लोबल ग्रोथ स्ट्रेटजी का एक अहम हिस्सा है. 2030 तक भारत उत्तरी अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा बाजार बनेगा. फिलहाल भारत हुंडई का तीसरा सबसे बड़ा बाजार है, जो कंपनी की वैश्विक बिक्री का 15% हिस्सा रखता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया विजन को लेकर म्यूनोज ने कहा, हम भारत को एक वैश्विक एक्सपोर्ट हब बना रहे हैं और लक्ष्य है कि निर्यात में 30% तक का योगदान मिले.

हुंडई इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अनसू किम ने कहा, हमारा लक्ष्य है FY2030 तक ₹1 ट्रिलियन का रेवेन्यू हासिल करना, साथ ही मजबूत डबल डिजिट EBITDA मार्जिन बनाए रखना. कंपनी चाहती है कि SUV और इको-फ्रेंडली पावरट्रेन (CNG, EV, Hybrid) से उसका योगदान FY2030 तक 80% और 50% से अधिक हो जाए. HMIL के MD और CEO तरुण गर्ग ने कहा, हमारी योजना है कि SUV सेगमेंट में अपनी स्थिति और मजबूत करें. FY2030 तक हमारा लक्ष्य है कि हमारी कुल बिक्री में 80% योगदान SUV का हो.

Share:

  • अन्नपूर्णा-सुदामा नगर लिंक रोड पर अब प्रतिमा लगाने को लेकर शिकायत हुई

    Wed Oct 15 , 2025
    इंदौर। कुछ समय पहले चंदन नगर में अवैध रूप से बोर्ड लगाने को लेकर चर्चा में आए यातायात विभाग का फिर एक कारनामा सामने आया है, जिसमें अन्नपूर्णा-सुदामा नगर लिंक रोड पर पिछले दिनों पूर्व प्रधानमंमत्री अटलबिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाने के लिए यातायात विभाग ने ग्वालियर की फर्म को टेंडर दिया था और बिना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved