img-fluid

राजबाड़ा, छोटा-बड़ा सराफा सहित अन्य इलाके के लिए 4 रैपिड एक्शन स्क्वाड तैयार

October 15, 2025

  • दीपावली त्योहार के चलते 24 घण्टे बिजली मिले इसलिए
  • हर स्क्वाड में 2 अधिकारी, 2 कर्मचारी शामिल

इंदौर। दीपावली त्योहार के चलते राजबाड़ा, छोटा-बड़ा सराफा, आड़ा बाजार के अलावा सीतलामाता बाजार, गोराकुंड चौराहे वाले इलाकों में 24 घंटे लगातार विद्युत सप्लाय बना रहे, इसके लिए विद्युत कंपनी ने सुभाष चौक विद्युत झोन में 4 रैपिड एक्शन स्क्वाड टीम तैयार की हैं।

सुभाष चौक झोन के सहायक अभियंता इंजीनियर भास्कर घोष के अनुसार बनाई 4 रैपिड एक्शन स्क्वाड टीम में विद्युत कंपनी के 8 सहायक इंजीनियर स्तर के अधिकारी और 8 आउटसोर्स कंपनी के कर्मचारियों को शामिल किया गया है। सुभाष चौक झोन संबंधित इलाके में अगर किसी कारण बिजली गुल होती है तो यह रैपिड एक्शन स्क्वाड 5 से 10 मिनट के अंदर मौके पर पहुंचकर विद्युत सप्लाय की रुकावट संबंधित समस्या को हल कर देगा।


त्योहारों पर बने हॉट स्पॉट इलाके
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सहायक अभियंता घोष ने बताया कि विशेष त्योहारों के चलते राजबाड़ा, यशवंत निवास रोड , बड़ा और छोटा सराफा, सीतलामाता बाजार, गोराकुंड चौराहा, कपड़ा बाजार यह सब शहर के हॉट स्पॉट इलाके बन जाते हैं। दीपावली जैसे त्योहारों पर खरीदारी के चलते कुछ दिनों तक यह इलाके रात को लगभग 3 बजे तक आबाद रहते हैं।

हॉट स्पॉट इलाकों में 4 अस्थायी कंट्रोल रूम
इंदौर शहर की हृदय स्थली कहलाने वाले राजबाड़ा से जुड़े इन हॉट स्पॉट इलाकों में विद्युत व्यवस्था बिलकुल नही गड़बड़ाए, इसलिए इन दिनों सुबह 6 से 9 बजे के बीच स्पेशल मेंटेनेंस अभियान चलाया जा रहा है। इसकी जिम्मेदारी रैपिड एक्शन स्क्वाड टीम को दी गई है। इन चारों स्क्वाड टीमों को बनाए गए अस्थायी कंट्रोल रूम पर तैनात किया गया है। यह अस्थायी कंट्रोल रूम राजबाड़ा, बजाजखाना चौक, सराफा बाजार, गोराकुंड चौराहा पर बनाए गए हैं। यह सभी अस्थायी कंट्रोल रूम सुभाष चौक विद्युत झोन से जोड़े गए हैं।

Share:

  • BJP के प्रेम कुमार बनाएंगे नया रिकॉर्ड, पहले विधायक बने फिर पूरी की PhD

    Wed Oct 15 , 2025
    डेस्क: बिहार (Bihar) में सीटों के बंटवारे (Seat Sharing) को लेकर नाराजगी दूर करने की जारी कवायद के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कल मंगलवार को 71 प्रत्याशियों की लिस्ट घोषित कर दी. इस लिस्ट के जरिए कई लोगों के नाम काट दिए गए तो कुछ ऐसे भी नाम हैं जो रिकॉर्ड बनाने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved