
कोच्चि। केरल (Kerala) के पल्लुरुति में प्राइवेट स्कूल (Private Schools) हिजाब विवाद (Hijab Controversy) में दो दिन बंद होने के बाद फिर से खुल गया है। पूरा मामला कोच्चि के पल्लुरुथी स्थित सेंट रीटा पब्लिक स्कूल (St. Rita’s Public School, Palluruthy) का है, जहां स्कूल में आठवीं कक्षा की एक छात्रा को कथित तौर पर हिजाब पहनने के कारण क्लास से बाहर कर दिया गया था। इसी के साथ स्कूल प्रबंधन और एक मुस्लिम छात्रा के माता-पिता के बीच विवाद भी हुआ।
पल्लुरुथी में एक चर्च की ओर से संचालित पब्लिक स्कूल हिजाब विवाद के बाद दो दिन के बंद रहने के बाद बुधवार (15 अक्तूबर) को फिर से खुल गया। स्कूल सूत्रों के हवाले से बताया कि आठवीं कक्षा की जिस छात्रा के माता-पिता उसे हिजाब पहनने पर जोर दे रहे थे, वह स्वास्थ्य कारणों से अनुपस्थित थी।
बता दें कि विवाद के मद्देनजर सेंट रीटा पब्लिक स्कूल के प्रबंधन ने सोमवार और मंगलवार को छुट्टी घोषित कर दी थी। बुधवार सुबह स्कूल परिसर में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे और मीडियाकर्मियों को परिसर के अंदर जाने की अनुमति नहीं थी। वहीं राज्य के सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने छात्रा के हिजाब पहनने के अधिकार की पुष्टि की और कहा, “छात्रा तब तक हिजाब पहनकर कक्षाओं में आ सकती है, जब तक कि वह और उसके माता-पिता अन्यथा निर्णय ना लें।”
उन्होंने जोर देकर कहा कि छात्रों के अधिकारों की गारंटी देश और राज्य के संविधान और शैक्षिक कानूनों द्वारा दी गई है। हालांकि स्कूल के अभिभावक-शिक्षक संघ के अध्यक्ष जोशी ने कहा कि उन्हें इस संबंध में सरकार से अभी तक कोई आदेश नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि मंत्री सरकारी स्कूलों की बात कर रहे थे या सीबीएसई स्कूलों की। गौरतलब है कि मंत्री शिवनकुटी ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए स्कूल को निर्देश दिया कि वह मुस्लिम छात्रा को हिजाब पहने हुए अपनी पढ़ाई जारी रखने की अनुमति दे। इसी के साथ उन्होंने स्कूल प्रशासन से भी रिपोर्ट मांगी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved