
इन्दौर। किन्नरों (transgender) के दो गुटों के बीच चल रहे विवाद में कल पंढरीनाथ क्षेत्र (Pandharinath area) के नंदलालपुरा (Nandlalpura) में करीब 24 किन्नरों ने सामूहिक रूप से फिनाइल (Phenyl) पीकर जान देने की कोशिश की थी। रात को संयोगितागंज थाने में फिनाइल पीने वालों किन्नरों की शिकायत पर किन्नर सपना हाजी, राजा सहित दो युवक पंकज और अक्षय पर केस दर्ज कर उनकी तलाश में टीमें भेजी गई थीं। एडिशनल डीसीपी दिषेश अग्रवाल ने बताया कि सपना हाजी को गिरफ्तार कर लिया। पूरे विवाद में एक बाद सामने आ रही है कि फंड को लेकर यह सारी लड़ाई है। बताया जा रहा है कि सपना हाजी गुट के किन्नर पायल गुट के किन्नरों से फंड की मांग कर दबाव बना रहे थे।
मालेगांव के किन्नर गुट ने भी ली इंदोर में इंट्री
पूरे किन्नरों के विवाद के बीच नंदलालपुरा में मालेगांव के किन्नरों की इंट्री से विवाद की स्थिति बनी हुई है। बताया जा रहा है कि मालेगांव के किन्नर नंदलालपुरा में आ गए और पुराने किन्नरों के क्षेत्र में जाकर उगाई करते हैं। इसी बात को लेकर भी दोनों गुटों के बीच काफी लंबी लड़ाई चल रही है। यह मामला भी पुलिस के पास शिकायत के रूप में पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने इसमें कुछ खास दखलअंदाजी नहीं की, शिकायत बिना जांच के पड़ी रही।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved