
इंदौर। इंदौर (Indore) के प्रतिष्ठित होलकर विज्ञान महाविद्यालय (Holkar Science College) में बीसीए थर्ड ईयर (BCA 3rd Year) के दो छात्रों (Students) द्वारा परीक्षा (Exam) टालने के लिए एक गंभीर साजिश (Serious Plot) रचने का मामला सामने आया है। जिसमें छात्रों ने कॉलेज (College) की प्राचार्य (Principal) के आकस्मिक निधन (Sudden Demise) की झूठी खबर (Fake News) सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, जिससे कॉलेज में भ्रम का माहौल बन गया।
दरअसल कॉलेज प्रशासन ने जब इस भ्रामक जानकारी की सच्चाई जानने के लिए जांच की, तो पता चला कि यह एक शरारत नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश थी, ताकि परीक्षा स्थगित हो सके। कॉलेज की प्राचार्य ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए भंवरकुआं थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जांच के दौरान दो छात्र मयंक कछवाल और हिमांशु जायसवाल की भूमिका सामने आई। इसके बाद दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।पुलिस का कहना है कि यह घटना सोशल मीडिया के ज़रिए अफवाह फैलाकर शैक्षणिक संस्थान के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास है। आगे की जांच जारी है और छात्रों के मोबाइल व सोशल मीडिया गतिविधियों की भी जांच की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved