img-fluid

वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया राजद नेता तेजस्वी यादव ने

October 16, 2025


पटना । राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejaswi Yadav) ने वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से (From Raghopur assembly constituency in Vaishali District) नामांकन पत्र दाखिल किया (Filed his Nomination Papers) । इस दौरान उन्होंने अपनी कुल संपत्ति की भी जानकारी दी ।


अपने नामांकन के साथ तेजस्वी ने एक हलफनामा भी दाखिल किया, जिसमें उन्होंने अपनी कुल संपत्ति लगभग 8.1 करोड़ रुपए घोषित की। हलफनामे में कई आलीशान और महंगी वस्तुओं का विवरण दिया गया है, जिनमें एक इतालवी निर्मित पिस्तौल और 1.05 लाख रुपए मूल्य के 50 जिंदा कारतूस, और एक डेस्कटॉप और लैपटॉप शामिल हैं। राजद नेता की घोषणा में चल और अचल संपत्ति भी शामिल है। तेजस्वी की कुल संपत्ति में 6.12 करोड़ रुपए की चल संपत्ति और 1.88 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति शामिल है। उनकी पत्नी राजश्री यादव ने 1.88 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की है, जिसमें 59.69 लाख रुपए की अचल संपत्ति शामिल है। हलफनामे में आगे बताया गया है कि तेजस्वी के पास 1.5 लाख रुपए नकद है, जबकि राजश्री के पास 1 लाख रुपए है।

उनके कई बैंक खाते हैं और उन पर 55.55 लाख रुपए की देनदारियां हैं। तेजस्वी यादव ने 200 ग्राम सोना और 2 किलोग्राम चांदी की भी जानकारी दी, जबकि राजश्री के पास 480 ग्राम सोना है। राजद नेता पर कुल 1.35 करोड़ रुपए का सरकारी बकाया है, जबकि उनकी पत्नी पर कोई बकाया या देनदारी नहीं है। नामांकन दाखिल करते समय राजद ने एक विशाल शक्ति प्रदर्शन किया, जिसमें हजारों समर्थकों ने रोड शो में हिस्सा लिया।

नामांकन प्रक्रिया के दौरान लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और संजय यादव सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी के साथ थे। पर्चा दाखिल करने से पहले मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा, “राघोपुर की जनता ने मुझ पर दो बार भरोसा किया है। यह मेरा तीसरा नामांकन है, और मुझे विश्वास है कि वे मुझे फिर से आशीर्वाद देंगे। बिहार की जनता अपराध, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से तंग आ चुकी है। इस बार बदलाव निश्चित है। बिहार को महागठबंधन की सरकार मिलेगी।”

Share:

  • एनडीए की मुश्किलें शुरू हो जाएंगी योगी आदित्यनाथ के बिहार दौरे से - सांसद पप्पू यादव

    Thu Oct 16 , 2025
    पटना । सांसद पप्पू यादव (MP Pappu Yadav) ने दावा किया कि योगी आदित्यनाथ के बिहार दौरे से (With Yogi Adityanath’s Bihar Visit) एनडीए की मुश्किलें शुरू हो जाएंगी (NDA’s Problems will Begin) । पप्पू यादव ने कहा कि बिहार नफरत की भूमि नहीं है। यह गुरु गोविंद, महात्मा बुद्ध, लोहिया, जेपी, महात्मा गांधी, बाल्मीकि, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved