img-fluid

डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में बड़ी चूक, पेड़ पर मिली ऐसी चीज कि हिल गई FBI

October 20, 2025

फ्लोरिडा । फ्लोरिडा (Florida) के पाम बीच में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के आगमन से पहले उनकी सुरक्षा में एक और बड़ी चूक सामने आई. FBI डायरेक्टर काश पटेल ने बताया कि जब ट्रंप का विमान एयरफोर्स वन पाम बीच एयरबेस पर उतरने वाला था, तभी यूएस सीक्रेट सर्विस (USSS) ने रनवे के ठीक सामने एक पेड़ पर लगे संदिग्ध ‘हंटिंग स्टैंड’ (शिकार वाले ठिकाने) का पता लगाया. सीक्रेट सर्विस ने मौके पर पहुंचकर इलाके को तुरंत सील कर दिया और FBI को जांच की कमान सौंप दी गई. यह मामला ऐसे समय में आया है जब ट्रंप समर्थक चार्ली किर्क की हाल ही में हत्या कर दी गई थी.

जांच एजेंसी ने सबूत इकट्ठे करने और आसपास के मोबाइल सिग्नल का डेटा खंगालने के लिए अपने विशेषज्ञ दल को वहां भेजा है. USSS के कम्युनिकेशन प्रमुख एंथनी गुगलीएलमी ने बताया कि उस जगह कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था और फिलहाल यह साफ नहीं है कि हंटिंग स्टैंड वहां क्यों लगाया गया था. उन्होंने कहा, ‘हम इस तरह की वस्तुओं या उनको लगाने की मंशा पर फिलहाल टिप्पणी नहीं कर सकते, लेकिन यह घटना हमारी मल्टीलेयर सुरक्षा प्रणाली के महत्व को फिर से दिखाती है.’ स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों का कहना है कि यह ठिकाना संभवतः ‘कई महीने पहले’ लगाया गया था.


इस तरह का ठिकाना दूर से निशाना लगाने में इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर यह किसी साजिश का हिस्सा हुआ तो ट्रंप या फिर एयरफोर्स वन इसका निशाना हो सकते थे.

ट्रंप के हत्या की हुई कोशिश
यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब सितंबर 2024 में ट्रंप के हत्या की कोशिश हुई थी. रायन राउथ नाम के व्यक्ति को उस मामले में सभी आरोपों में दोषी पाया गया था. राउथ ने वेस्ट पाम बीच के ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ क्लब के पास ट्रंप पर बंदूक तानने की कोशिश की थी, लेकिन सीक्रेट सर्विस एजेंट की सतर्कता से उसे तुरंत पकड़ लिया गया. मुकदमे के दौरान, राउथ ने खुद को अदालत में नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी, जिससे यह मामला और सनसनीखेज बन गया था. वहीं जुलाई 2024 में पेंस्लवेनिया की एक रैली में भी ट्रंप पर गोली चली थी, जिसमें वह कान पर घायल हो गए थे.

Share:

  • BJP नेता सिरवाल का अपनी ही पार्टी पर हमला, कहा- कश्मीरी पंडितों को राजनीतिक फायदे के लिए किया इस्तेमाल

    Mon Oct 20 , 2025
    जम्मू । अपनी ही पार्टी पर विस्थापित कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) का पॉलिटिकल फायदे के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए, नाराज बीजेपी नेता जहांजैब सिरवाल (BJP leader Jahanzaib Sirwal) ने रविवार को पार्टी लीडरशिप (Leadership) से समुदाय के साथ लंबे समय से हो रहे अन्याय को दूर करने के लिए सही कदम उठाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved