img-fluid

हांगकांग एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, दुबई से आया कार्गो विमान रनवे से फिसलकर समुद्र में गिरा, दो की मौत

October 20, 2025

हांगकांग । हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Hong Kong International Airport) पर सोमवार की अहले सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। दुबई से आ रहा एक मालवाहक विमान (cargo aircraft) हांगकांग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड करते हुए हादसे (accidents) का शिकार हो गया और विमान रनवे से फिसलकर समुद्र में जा गिरा। इस दौरान विमान की ग्राउंड-सर्विस वाहन से टक्कर हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। दोनों मृतक ग्राउंड सर्विस में श्रमिक थे।


हांगकांग स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा सोमवार की अहले सुबह लगभग 3.53 बजे हुई, जब तुर्की की एयर एसीटी द्वारा संचालित अमीरात स्काईकार्गो की उड़ान संख्या EK9788, दुबई में अल मकतूम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (DWC) से उड़ान भरने के बाद उत्तरी रनवे 07R पर उतरी। यह एक बोइंग विमान था, जो रनवे पर फिसलकर वहां से सटे समुद्र में आंशिक रूप से डूब गया। लैंडिंग रोल के दौरान विमान बाईं ओर मुड़ गया था।

बंद किया गया रनवे
हांगकांग हवाई अड्डा प्राधिकरण (AAHK) ने इस हादसे की पुष्टि की है कि विमान लैंडिंग के दौरान उत्तरी रनवे से आगे निकल गया और हवाई अड्डे की परिधि के पास समंदर में आंशिक रूप से डूब गया। प्राधिकरण ने एक बयान में कहा, “हांगकांग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उत्तरी रनवे इस घटना के बाद बंद कर दिया गया है। दक्षिणी और मध्य रनवे अभी भी चालू हैं।”

एक स्टाफ लापता
स्थानीय प्रसारक TVB ने बताया कि बचाव अभियान तुरंत शुरू कर दिया गया। हवाई अड्डे ने बताया कि विमान में सवार चार चालक दल के सदस्यों और एक ग्राउंड स्टाफ सदस्य को बचा लिया गया, जबकि दुर्घटना के बाद तड़के एक अन्य व्यक्ति का पता नहीं चल पाया।

Share:

  • वंदे भारत में पैंट्री स्टाफ के बीच कूड़ेदान-बेल्ट हमला, हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर मारपीट का वीडियो वायरल

    Mon Oct 20 , 2025
    नई दिल्‍ली । हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर गुरुवार दोपहर वंदे भारत एक्सप्रेस में पैंट्री सहायकों के बीच जमकर मारपीट हो गई। वारदात शुक्रवार को हुई। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे थाना पुलिस हरकत में आई है। वीडियो की प्राथमिक जांच के बाद हजरत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved