
नई दिल्ली। देशभर में सोने के आभूषणों को गिरवी रखकर लोन (Taking Loans against Gold Jewellery) लेने वालों की संख्या (Number of People) में तेजी से बढ़ोतरी (Rapid Increase) हो रही है। रिजर्व बैंक (Reserve Bank) के आंकड़ों से पता चलता है कि पांच महीने के अंदर गोल्ड लोन में करीब 97,079 हजार करोड़ रुपये की तेज लोन बढ़ोतरी हुई है। वहीं, सालाना आधार पर अगस्त माह में 117.8 प्रतिशत की उल्लेखनीय उछाल आया है।
रिजर्व बैंक द्वारा जारी मासिक रिपोर्ट से पता चलता है कि बीते वर्ष अगस्त तक कुल 1,40,393 करोड़ का गोल्ड लोन बांटा गया था, जो इस साल अगस्त तक बढ़कर 3,05,814 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। सालाना आधार पर इसमें 117.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं, दूसरी श्रेणियों जैसे पर्सनल लोन, वाहन लोन, एजुकेशन लोन, क्रेडिट कार्ड बकाया, आवास लोन और एफडी के विरुद्ध लोन की वृद्धि दर सीमित रही है।
एक माह में 12 हजार करोड़ का लोन बांटा
रिपोर्ट के मुताबिक, लोग सोने की ज्वेलरी को गिरवी रखकर अपनी वित्तीय जरूरतें पूरी कर रहे हैं। इस वर्ष मार्च तक 2,08,735 करोड़ रुपये का गोल्ड लोन दिया गया, जो जुलाई तक बढ़कर 2,94,166 करोड़ रुपये हो गया। चार महीने के अंदर करीब 85 हजार करोड़ रुपये की लोन बढ़ोतरी देखी गई, जो अगस्त में भी जारी रही है। अगस्त में बढ़ोतरी 97,079 करोड़ पहुंच गई है। यानी एक माह के भीतर ही 12 हजार करोड़ से अधिक का उछाल आया है।
क्या कहते हैं जानकार
जानकार मानते है कि गोल्ड लोन की लोकप्रियता इसलिए बढ़ी है, क्योंकि यह तेजी से मिलने वाला और अपेक्षाकृत सुरक्षित लोन विकल्प बन चुका है। मौजूदा नियमों के तहत बैंक और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां 2.5 लाख रुपये तक का लोन सोने की ज्वेलरी के कुल मूल्य का 85 प्रतिशत तक प्रदान कर सकती हैं।
सोने की दाम बढ़ने से अधिक लोन मिला
वॉयस ऑफ बैंकिंग के फाउंडर अश्विनी राणा कहते हैं कि सोने की बढ़ती कीमतों ने लोन लेने की प्रवृत्ति को और तेज किया है। सोने का भाव बढ़ने से गिरवी रखी ज्वेलरी के बदले अधिक राशि लोन के रूप में मिल रही है, जिससे आम लोग अपनी तत्काल आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए गोल्ड लोन की ओर आकर्षित हो रहे हैं। बढ़ती महंगाई और वित्तीय अनिश्चितता के दौर में गोल्ड लोन आम लोगों के लिए आसान विकल्प बन गया है। बैंक बिना लंबी प्रक्रिया के तुरंत लोन जारी कर देते हैं, जिस कारण से सोने की ज्वेलरी को गिरवी रखकर लोन लेने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
लोन लेने वक्त बरते सावधानी
– सोने की ज्वेलरी को गिरवी रखकर लोन सिर्फ अच्छी बैंक शाखा से लें
– लोन लेते वक्त गिरवी रखी गई ज्वेलरी का फोटो भी अपने पास सुरक्षित रखें।
– अगर बैंक या एनबीएफसी द्वारा लोन के बदले बीमा कवर उपलब्ध कराया तो उसे भी ले लें।
अन्य श्रेणी के लोन में सालाना आधार पर वृद्धि
– पर्सनल लोन – 11.9 प्रतिशत
– होम लोन 9.7 प्रतिशत
– एफडी के सापेक्ष 16.6 प्रतिशत
– क्रेडिट कार्ड बकाया 4.4 प्रतिशत
– शिक्षा 14.6 प्रतिशत
– वाहन 8.7
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved