img-fluid

फेसबुक की मूल कंपनी मेटा खत्म करेगी AI विभाग में 600 नौकरियां

October 23, 2025

वाशिंगटन। फेसबुक (Facebook) की मूल कंपनी मेटा (Parent Company Meta) ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artifical Intelligence- AI) विभाग में 600 नौकरियां खत्म (Layoffs) का फैसला किया है। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कदम कंपनी के कामकाज को दुरुस्त करने के लिए उठाया गया है। कंपनी ने पहले बहुत अधिक तेजी से नौकरियां बढ़ाई थीं।


किस पर असर नहीं होगा?
यह नौकरी कटौती मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (CEO Mark Zuckerberg) द्वारा स्थापित ‘TBD Lab’ नामक विशेष प्रोजेक्ट को प्रभावित नहीं करेगी। इस लैब में ओपनएआई और एप्पल जैसी प्रतिस्पर्धी कंपनियों के टॉप शोधकर्ताओं को बहुत ऊँचे वेतन पर लाकर टीम बनाई गई है।

कहां होगी कटौती
यह नौकरी कटौती AI से जुड़े प्रोडकट्स पर उनकी बेसिक स्ट्रक्चर पर काम करने वाली टीमों पर केंद्रित होगी। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, इसका उद्देश्य कंपनी की कार्यक्षमता बढ़ाना है, साथ ही कंपनी के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स के काम को प्रभावित नहीं होने देना है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कटौती से प्रभावित कई कर्मचारियों को कंपनी में दूसरे विभागों में लगाया जा सकता है।

नौकरी कटौती का कारण
जानकारी के मुताबिक, तेजी से हुई भर्तियों की वजह से संगठन में फैलाव आ गया था, जिसे दूर करने के लिए यह कदम उठाया गया है। कंपनी के चीफ AI अधिकारी अलेक्जेंडर वांग के एक मेमो का हवाला देते हुए कहा गया है कि इस कटौती का मतलब है कि “अब किसी फैसले को लेने के लिए कम बैठकें और चर्चाएं होंगी।” मेटा ने एएफपी के सवाल का कोई जवाब नहीं दिया है।

Share:

  • अग्निवीरों के चेहरे पर मुस्कान, सरकार का बड़ा फैसला - 75% रहेंगे सेना में कायम

    Thu Oct 23 , 2025
    नई दिल्‍ली । सेना में भर्ती(recruitment in the army) के लिए आई अग्निवीर स्कीम(Agniveer Scheme) पर सवाल उठाए जाते रहे हैं। इस स्कीम के तहत अब तक 25 फीसदी जवानों(25 percent of the soldiers) को ही 4 साल के कार्यकाल के बाद भी नौकरी में बनाए रखने का प्रावधान है। अब इस लिमिट में बड़ा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved